कानपुर ( ब्यूरो) इस पर्चे पर चौकी इंचार्ज सुखराम रावत का नाम लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर ये पर्चा उनकी वसूली का पर्चा बताया गया। शाम होते होते ये पर्चा पुलिस अधिकारियों के मोबाइल तक भी पहुंच गया। इस संबंध में सुखराम रावत ने बताया कि ये 100 नहीं 1000 प्रतिशत गलत है। उनका कहना है कि इलाके में सख्ती कर दी थी, इस वजह से विभाग के कुछ लोगों ने ही इस पर्चे को बनाकर वायरल कर दिया है। दोपहर बाद सुखराम रावत को एक डीसीपी का रिश्तेदार भी बताया गया। हालांकि संबंधित डीसीपी ने इस बात को सिरे से नकार दिया। वहीं पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने बताया कि इस पर्चे की जांच कराई जा रही है। साथ ही ये भी जांच की जा रही है कि पर्चा कहां से वायरल हुआ है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।