कानपुर (ब्यूरो)। पाइप्ड नेचुरल गैस(पीएनजी) कनेक्शन से गैस चोरी पकड़े जाने के बाद अब सीयूजीएल पीएनजी लाइनों व कनेक्शनों की जांच करेगा। इस दौरान सिक्योरिटी सिस्टम भी चेक किया जाएगा। ऑफिसर्स को ड्राइव चलाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई अवैध रूप से पीएनजी का प्रयोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

करा लिया अवैध कनेक्शन
विकास नगर स्थित सिग्नेचर ग्रींस अपार्टमेंट में रह रहे किरायेदार सीयूजीएल द्वारा बिछाई गई पीएनजी लाइन में सेंधमारी कर चोरी कर रहा था। किरायेदार ने प्लंबर से पीएनजी लाइन से घर तक कनेक्शन करा लिया था। जिस तरह से पीएनजी लाइन में पाइप जोड़ा गया था, उससे दुर्घटना होने का भी खतरा बना हुआ था। सीयूजीएल ऑफिसर्स के मुताबिक प्रदेश में यह पहला मामला है जिसमें पीएनजी लाइन से चोरी की जा रही थी। किरायेदार के विरुद्ध थाना नवाबगंज एफआईआर दर्ज करने की तहरीर भी दी गई है।

1.10 लाख कनेक्शन
मौजूदा समय में सिटी में पीएनजी के 1.10 लाख कनेक्शन हैं। सीयूजीएल पाइपलाइन की लंबाई 2200 किलोमीटर पहुंच गई है। सिटी में 90 हजार स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रतिदिन पीएनजी की खपत हो रही है। अब इन कनेक्शन व लाइन की जांच टीम करेगी। जिससे आगे कोई गडबड़ी न हो सके। सीयूजीएल कानपुर क्षेत्र के प्रोजेक्ट मैनेजर मुही खान ने बताया कि चोरी पकड़ी जाने के बाद अभियान चलाकर कनेक्शनों की जांच की जाएगी। जिस तरह से चोरी हो रही थी कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
-------------
1.10 लाख से ज्यादा कनेक्शन शहर में
2200 किमी लंबाई की पाइपलाइन
90 हजार एससीएम की खपत डेली