कानपुर (ब्यूरो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 54वें कॉन्वोकेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। प्रोग्राम तीन सेशन में किया जाएगा। पहला सेशन सुबह 11:30 बजे से 1 बजे तक चलेगा। पहले सेशन में ही प्रधानमंत्री स्टूडेंट्स से रूबरू होंगे और गोल्ड मेडल हासिल करने वालों को सम्मानित करेंगे। दूसरा सेशन 3 से 4 बजे और तीसरा सेशन 5 बजे से 8 बजे चलेगा।


194 को पीएचडी की उपाधि
कॉन्वोकेशन में 194 पीएचडी, 388 एमटेक, 15 एमडेस, 50 एमबीबीएस, 56 एमएसआर, 36 पीजीपीईएक्स वीएलएम को डिग्री जाएगी। प्रेसीडेंट गोल्ड मेडल, डायरेक्टर गोल्ड मेडल यूजी, डायरेक्टर गोल्ड मेडल पीजी, रतन स्वरूप मेमोरियल प्राइज और डॉ। शंकर दयाल शर्मा मेडल पीएम स्टूडेंट्स को देंगे।

बैठने को पड़ेगी लॉटरी
हर स्टूडेंट प्रधानमंत्री की स्पीच सुनना और उन्हें सामने से देखना चाहता है। संख्या अधिक होने की संभावना की चलते लॉटरी सिस्टम से बैठने वालों का सेलेक्शन किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के नाम की लॉटरी की जाएगी। इसके बाद सीट आवंटित की जाएगी। दूसरे सेशन में बीओजी के चेयरमैन अन्य अवार्ड, मेडल से मेधावियों को सम्मानित करेंगे।