कानपुर (ब्यूरो)। शहर में कई चुनावी जनसभाएं कर चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोटर्स को रिझाने के लिए पहली बार शहर में रोड शो करेंगे। अभी रोड शो का रूट तो तय नहीं हुआ है लेकिन पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अधिकारी संभावित रूट देख रहे हैैं। ऐसा रूट देखा जा रहा है जिसमें कानपुर और अकबरपुर दोनों लोकसभा सीट कवर हो जाएं। शनिवार को पूरे दिन अधिकारियों ने रूट, हैलीपैड और महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। जिस जगह चॉपर उतरना है, उस स्थान को भी चेक किया गया।
आज आएंगे अमित शाह
वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मीटिंग करने संडे को गृह मंत्री अमित शाह शहर आ रहे हैं। तिलक नगर स्थित होटल में शाह मीटिंग करेंगे। एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर लगभग 500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एडीसीपी ईस्ट को हैलीपैड और रूट का इंचार्ज बनाया गया है। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने बताया कि कुछ देर के लिए वीआईपी रोड बंद किया जाएगा। जिस समय हेलीकॉप्टर लैैंड होगा उस समय से रूट बंद होगा और वीवीआईपी के होटल में पहुंचते ही रूट शुरू कर दिया जाएगा।
एनएसजी की टीम पहुंची
गृहमंत्री अमित शाह की मीटिंग को देखते हुए एनएसजी की टीम 24 घंटे पहले शहर आ गई है। एनएसजी कमाण्डो और उनकी टीम ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। हैलीपैड को देखा और होटल व रूट को देखा। एनएसजी ने देर रात पूरे होटल को अपने कब्जे में ले लिया है। शनिवार देर शाम से ड्यूटी भी लगा दी गई है। आस पास का इलाका सील कर दिया गया है।
एयरफोर्स अथॉरिटी के साथ बैठक
वीवीआईपी के संभावित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने एयरफोर्स, एयरपोर्ट अथाॉरिटी के ऑफिसर्स और पुलिस अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। सिक्योरिटी अरेंजमेंट का जायजा लिया गया। साथ ही वीवीआईपी रोड शो के कार्यक्रम को देखते हुए सम्भावित रूट में आने वाले मार्गों और प्रमुख चौराहों में जगईपुरवा चौराहा, हरजिन्दर नगर चौराहा, लाल बंगला चौकी चौराहा, लाल बंगला बाजार में पैदल भ्रमण किया। पुराने एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। वहां लगे कैमरों की वर्किंग चेक की। सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इन इलाकों में भी देखा रूट
सेंट्रल जोन में डीसीपी सेंट्रल एसके गौतम के साथ पुलिस कमिश्नर ने गुरुद्वारा गुमटी, गुमटी बाजार और संत नगर चौराहा से फजलगंज चौराहा का पैदल भ्रमण किया गया और सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा। मार्ग, चौराहों में लगे कैमरों की पोजीशन को चेक की। वहीं ईस्ट जोन में चकेरी, थाना प्रभारी चकेरी मय पुलिस बल ने चकेरी क्षेत्र में लाल बंगला, हरजिन्दर नगर में पैदल गश्त की। सुरक्षा से सम्बन्धित आवश्यक व्यवस्थाओं को परखा।