कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर आउटर रिंग रोड के शिलान्यास सहित कई प्रोजेक्ट्स की सौगात देने पीएम मोदी अगस्त में सिटी आ सकते हैं। इसके लिए फिलहाल 18 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की लिस्ट तैयार कर शासन को भेज दी गई है। इसमें कई अन्य प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण भी शामिल है। इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट्स को शामिल करने की तैयारी चल रही है।
तीन पार्ट के टेंडर
कानपुर में लगभग 10 हजार करोड़ से आउटर रिंग रोड बनाने की तैयार शुरू हो चुकी है। चार पार्ट में बनने वाली रिंग रोड के तीन हिस्सों को बनाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया टेंडर भी कॉल कर चुका है। कानपुर नगर, देहात व उन्नाव से गुजरने वाली इस रिंग रोड के दो हिस्सों को बनाने वाली कम्पनी भी फाइनल हो चुकी है। कम्पनी की टीम भी सिटी आ चुकी है। कम से कम एक अन्य पार्ट का टेंडर भी इसी महीने फाइनल होने की उम्मीद है। इसी वजह से ङ्क्षरग रोड का शिलान्यास कराए जाने की तैयारी की जा रही है।
90 परसेंट वाइडनिंग पूरी
कानपुर से अलीगढ़ तक जीटी रोड को 6 लेन किए जाने का काम पूरा होने को है। एनएचएआई के ऑफिसर जुलाई में बचा हुआ काम भी पूरा होने के दावे कर रहे हैं। शायद इसी वजह से पीएम मोदी के हाथों इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण कराने की तैयारी की जा रही है। पनकी में 5,817 करोड़ रुपये की लागत वाली 660 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट का कार्य भी 90 परसेंट पूरा हो चुका है। इस संबंध में स्थानीय स्तर से जानकारी लेने के बाद शासन स्तर से प्राइम मिनिस्टर नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम लेने के लिए प्रस्ताव शासन से भेजा जा चुका है।
समय से पूरा करने के निर्देश
ऑफिसर्स को उम्मीद है कि जल्द ही यह प्रस्ताव स्वीकृत हो जाएगा। इन सभी प्रोजेक्ट्स को देख रहे ऑफिसर्स को भी अब इन सभी कार्यों को समय से पूरा करने के लिए कह दिया गया है। एमपी सत्यदेव पचौरी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा भेजी जा चुकी है। इसमें 18 हजार के प्रोजेक्ट जोड़े जा चुके हैं। कुछ और योजनाएं इसमें और शामिल की जा सकती हैं।
- कानपुर से अलीगढ़ 6 लेन जीटी रोड का लोकार्पण
- पनकी में 660 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट का लोकार्पण
- 91 किमी लंबी कानपुर आउटर रिंग रोड का शिलान्यास