कानपुर (ब्यूरो)। यूको बैंक पनकी ब्रांच के कर्मचारियों ने बुजुर्ग एकाउंट होल्डर भगवान दास अवस्थी को एफडी में ज्यादा ब्याज मिलने का झांसा देकर उनके खाते से 35 लाख रुपए उड़ा दिये थे। पनकी पुलिस ने मामले में बैंक के चार कर्मचारी शशांक दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष पांडेय, बैंक के कैशियर और दो अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि पीयूष पांडेय मास्टरमाइंड है। उसी ने रकम इधर उधर की है। पुलिस ने पीयूष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेचना में पता चला कि पीयूष ने 35 लाख में से 21 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में उड़ा दिए। बुधवार को इंस्पेक्टर ने कोर्ट से आदेश लेकर जेेल में पीयूष से पूछताछ की।
ज्यादा ब्याज का झांसा
भौती प्रतापपुर सचेंडी निवासी 82 साल के भगवान दास अवस्थी किसान हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में खेत बेचने पर उन्हें 35 लाख रुपए मिले थे। उन्होंने यूको बैंक की पनकी गंगागंज ब्रांच में पूरे रुपए जमा कर दिये थे। बैंक कर्मचारी शशांक दीक्षित, अनिल कुमार शुक्ला, पीयूष पांडेय, कैशियर और दो अन्य लोगों ने झांसा दिया कि अगर पूरी रकम की एफडी कर देंगे तो मेरी बैंक आपको सीनियर सिटीजन के नाते अधिक ब्याज देगी। आरोप है कि बैंक कर्मचारियों ने उनसे कई चेकों में साइन कराकर अपने पास रख दिया। इसके साथ ही एक दस्तावेज देते हुए कहा कि आपकी एफडी हो गई है। साथ ही यह भी हिदायत दी कि किसी को बताना नहीं।
स्टेटमेंट चेक करने पर
पीडि़त ने बताया कि बैंक के कुछ ग्राहकों से धोधाखड़ी के मामले सामने आने के बाद वे अपने नातियों गौरव और सौरभ को लेकर बैंक पहुंचे। बैंक स्टेटमेंट चेक कराया तो पता चला कि अकाउंट से पूरी रकम निकल चुकी है। मैनेजर से शिकायत की तो एफडी के दस्तावेज न होने पर भगा दिया गया। जिसके बाद पनकी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
-----------
विवेचना के दौरान 21 लाख रुपये ऑनलाइन गेमिंग में हारने की बात सामने आई है, पुलिस ने जेल में बंद पीयूष से पूछताछ की है, जल्द ही कुछ और लोगों की अरेस्टिंग होगी।
रत्नेश कुमार सिंह, पनकी इंस्पेक्टर