- राप्ती सागर, कालका समेत 13 ट्रेनों के प्लेटफार्म में किया गया बदलाव, नए शेड्यूल के मुताबिक रुकेंगी

- डिवीजन से नहीं जारी हुआ कोई आदेश, लोकल स्तर पर रिवाइस किए ट्रेनों के प्लेटफार्म, पैसेंजर्स को नहीं दी जानकारी

KANPUR। अगर आप भी कानपुर सेंट्रल स्टेशन से अपनी ट्रेन कड़ने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि वाया कानपुर चलने वाली राप्ती सागर, कालका एक्सप्रेस 13 ट्रेनों के प्लेटफार्म बदल दिए गए है। अगर आप पुराने शेड्यूल के मुताबिक सेंट्रल पर पहुंचे तो आपकी ट्रेन छूट सकती है। क्योकि ट्रेनों के प्लेटफार्म रिवाइज करने का डिसिजन डिवीजन ऑफिस से नहीं बल्कि लोकल ट्रेन ऑपरेटिंग डिपार्टमेंट की तरफ से लिया गया है। जिसकी जानकारी रेलवे की तरफ से पैसेंजर तक को नहीं दी गई है।

वीकली ट्रेनें होती शिकार

रेलवे स्टेशन सोर्सेस के मुताबिक वीकली ट्रेनों का अक्सर प्लेटफार्म चेंज होता है। ऐसा क्यों किया जाता है। इसकी जानकारी किसी को नहीं है। रेलवे के लोकल अधिकारी के किए जाने वाले यह बदलाव का खामियाजा अक्सर पैसेंजर को फेस करना पड़ता है। ट्रेन आने के कुछ सेकेंड पहले प्लेटफार्म चेंज होने पर कई बार भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है। ट्रेन को पकड़ने की जल्दबाजी में हादसे की आशंका बन जाती है। पैसेंजर ट्रेन छूटने के भय से लगेज लेकर एकदम से दूसरे प्लेटफार्म की तरफ भागता है।

इन ट्रेनों के बदले प्लेटफार्म

- ट्रेन नंबर02592 यशवंतपुर-गोरखपुर प्लेटफार्म 7 से 9 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02512 राप्ती सागर एक्सप्रेस 7 से 9 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02522 राप्ती सागर एक्सप्रेस प्लेटफार्म 7 से 9 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02312 कालका एक्सप्रेस प्लेटफार्म 6 से 4 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02542 गोरखपुर-एलटीटी प्लेटफार्म 4 से 6 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02819 भुवनेश्वर-दिल्ली प्लेटफार्म 1 से 3 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02813 भुवनेश्वर-आनंद विहार प्लेटफार्म 1 से 3 पर की गई

- ट्रेन नंबर 01016 कुशीनगर प्लेटफार्म 4 से 6 पर की गई

- ट्रेन नंबर 02032 गोरखपुर-पुणे प्लेटफार्म 2 से 4 पर की गई

- ट्रेन नंबर 09038 गोरखपुर-बांद्रा प्लेटफार्म 9 से 7 पर की गई

- ट्रेन नंबर 09040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा प्लेटफार्म 9 से 7 पर की गई