कानपुर (ब्यूरो)। शहर से पॉल्यूशन के दाग को मिटाने के लिए नगर निगम 25 करोड़ से एक और बड़ा प्रहार करने जा रहा है। शहर में ग्रीन एरिया बढ़ाने के लिए के अलग अलग एयिा में नौ नई ग्रीन बेल्ट तैयार की जा रही हैं। इस ग्रीन बेल्ट को बनाने और उसमें हरियाली लाने के लिए 25 करोड़ का बजट खर्च किया जाएगा। ग्रीन बेल्ट में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय और ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने वाले पौधे लगाए जाएंगे।

अलग अलग बजट पास
सिटी के 9 एरिया में अलग-अलग ग्रीन बेल्ट को तैयार किया जा रहा है। जिसमें अलग अलग बजट भी पास हो गया है। इन एरिया में तैयार होने वाली ग्रीन बेल्ट में न केवल पर्यावरण, हेल्थ व फूड से रिलेटेड प्लांट होंगे बल्कि वहां लोगों के बैठने के लिए बेन्च भी लगाई जाएंगी। ताकि लोग ग्रीन बेल्ट में पार्क का लुफ्त उठा सकें। इससे न केवल हरियाली को बढ़ावा मिलेगा बल्कि प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए भी यह मददगार होगी।

सरायमीता में 80 हजार पौधे
नगर निगम नमो वन योजना के तहत 9 ग्रीन बेल्ट की सौगात दे चुका है। लाखों रुपये खर्च कर ग्रीन बेल्ट तैयार की गई और उसमें लाखों की संख्या में अलग अलग प्रजातियों के पौधे लगाए गए है। शहर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए यह ग्रीन बेल्ट न केवल लोगों को राहत दे रही बल्कि हरियाली से उस इलाके का स्वरूप बदल गया है। सरायमीता हाईवे किनारे 2.5 हेक्टेयर ग्रीन बेल्ट तैयार की गई है। जिसमें 80 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। यह करीब 36 प्रजातियों के पौधे हैं जो पर्यावरण के साथ साथ हेल्थ, फूड व अन्य प्रजातियों है।
-------------
क्या है ग्रीन बेल्ट गोद लेने की प्रक्रिया
- पांच सौ रुपये का नगर निगम के उद्यान विभाग के नाम पर डीडी जमा करनी होती है
- अपर नगर आयुक्त, उद्यान विभाग के प्रभारी व स्थानीय पार्षद की कमेटी देती है स्वीकृति
- रिपोर्ट सही होने पर आगे के वर्षों के लिए रिन्यूवल फ्री ऑफ कास्ट किया जाता है।

मेनटेन न कराने पर कैंसिल हो सकता एग्रीमेंट
उद्यान विभाग के प्रभारी डॉ। वीके सिंह ने बताया कि ग्रीन बेल्ट में अभी तक तीन पैच अलग अलग संस्थानों ने गोद लिए हैं। कुछ समय पहले एक और संस्थान ने ग्रीन बेल्ट को गोद लिया था, लेकिन मेंटीनेंस न कराने पर रिपोर्ट के आधार पर उस संस्थान के करार को रद कर दिया गया और आगे उसका रिन्यूवल नहीं किया गया।

कहां कहां बनाई जाएगी ग्रीन बेल्ट
1. श्याम नगर ग्रीन बेल्ट
बजट -7 करोड़ रुपये

2. बाबूपुरवा से यशोदा नगर
बजट- 4 करोड़ रुपये

3. हनुमान मंदिर से नहरिया
बजट- 1.5 करोड़ रुपये

4. बगिया क्रासिंग ग्रीन बेल्ट
बजट- 3 करोड़

5. शास्त्री चौक से हरमिलाप स्कूल
बजट-71 लाख रुपये

6. महाबलीपुरम् ग्रीन बेल्ट
बजट- 1 करोड़ रुपये

7. शैनश्वर मंदिर आवास विकास
बजट- 1 करोड़

8. हंसपुरम ग्रीन बेल्ट
बजट- 2 करोड़

9. इंदिरा नगर जू रोड
बजट- 4 करोड़ रुपये

कोट-
सिटी में नौ नई ग्रीन बेल्ट तैयार की जा रही हैं। जिससे सिटी के चारों तरफ हरियाली हो सके। ग्रीन बेल्ट में कई प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही ग्रीन बेल्ट में लोगों के बैठने के लिए बेन्च भी लगाई जाएंगी।
-डॉ। विजय कुमार सिंह, उद्यान अधिकारी, नगर निगम