-कम समय में घना जंगल तैयार करने के लिए विजय नगर चिल्ड्रेन पार्कमें जापानी टेक्निक से लगाए 35,000 पौधे, अब अंबेडकर पार्कमें लगाए जा रहे

KANPUR: सिटी में ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए नगर निगम ने तेजी से प्रयास कर रहा है। विजय नगर स्थित चिल्ड्रेन पार्कमें 35 हजार पौधे लगाने के बाद अब पनकी इंडस्ट्रियल एरिया साइड-2 स्थित अंबेडकर पार्क में 39 हजार पौधे लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। उद्यान अधीक्षक वीके सिंह के मुताबिक जापानी टेक्निक मियावाकी से पौधरोपण किया जा रहा है। इससे बेहद कम समय में घना जंगल तैयार हो जाता है। बता दें कि फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा इंडिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट-2019 के मुताबिक, कानपुर में ग्रीन कवर 2.09 परसेंट है। जो पिछले सालों के मुकाबले न तो घटा है और न ही बढ़ा है।

पौधे लगाने का काम शुरू

वीके सिंह के मुताबिक मॉनसून में पौधे लगाने का सबसे अच्छा समय होता है। मियावाकी पद्घति से लगाए गए पौधे 10 गुना तेजी से तैयार होते हैं और 30 गुना यादा घने होते हैं। इस पद्घति में लोकल एनवायॅरमेंट कंडीशन के आधार पर ही लगाए जाते हैं। इसमें प्रति वर्ग मीटर 3 से 5 पौधे लगाए जाते हैं। रोपे गए पौधों की लंबाई 60 से 80 सेमी। तक होनी चाहिए। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया में ग्रीन कवर बढ़ने से एयर पॉल्यूशन में कमी आएगी।

-----------

ये पौधे लगाए गए

पारस, पीपल, जामुन, मौलश्री, पिल ान, शीशम, गुलमोहर, कैजुरिना, सुखचैन, गूलर, अशोक, फाइकस, टिकोमा, चंपा, बॉटल, कनैर,

नाशपाति, शहतूत, मेंहदी, तुलसी आदि।