कानपुर (ब्यूरो)। झकरकटी बस अड्डे का 30 परसेंट लोड सिग्चेसर सिटी बस अड्डे में शिफ्ट होगा। इसको लेकर डीसीपी ट्रैफिक सलमान ताज पाटिल थर्सडे को झकरकटी बस अड््डे के बाहर लगने वाले जाम का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने एआरएम एके मौर्य के साथ न्यू सिग्नेचर सिटी बस अड्डे को जल्द शुरू कराने की प्लानिंग तैयार की। जीटी रोड पर लगने वाले जाम से कानपुराइट्स को निजात दिलाने के लिए चिन्हित रूटों की बसों को डायवर्ट करने फैसला लिया। इससे तय किया कि रावतपुर, चुन्नीगंज, विकास नगर व आजाद नगर से झकरकटी बस अड्डे में पैसेंजर बैठाने के लिए जाने वाली बसें झकरकटी पुल उतर कर सीधे बस अड्डे में टर्न लेने की बजाए सीधे टाटमिल चौराहा पार कर सीओडी पुल के नीचे से यू टर्न लेकर वापस बस अड्डे में एंट्री करेंगी। जिससे पुल उतरते ही बस अड््डे को टर्न लेने के दौरान जीटी रोड का ट्रैफिक नहीं रुकेगा।

बंद होगा एंट्री गेट
टाटमिल से झकरकटी बस अड्डे के एंट्री गेट तक जीटी रोड में बैरीकेडिंग लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। जिससे एक तरफ का ट्रैफिक दूसरी तरफ नहीं जा सकेगा। वहीं, इमरजेंसी वाहनों के लिए कुछ स्पेस छोड़ दिया जाएगा। जिससे इमरजेंसी वाहन को पास कराया जाएगा। इसके अलावा जीटी रोड स्थित स्मार्ट बस स्टॉफ के पास से बस अड्डे के एंट्री गेट तक बैरीकेडिंग लगाकर बसों के लिए एक फ्री लेन तैयार की जाएगी। जिससे बस से पैसेंजर उतरने के दौरान अन्य ट्रैफिक प्रभावित न हो।