कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज ऑफिसर्स के मुताबिक योजना के तहत कानपुर व वाया कानपुर होकर दिल्ली समेत विभिन्न जिलों व प्रदेशों के लिए कानपुराइट्स को 100 से अधिक अनुबंधित बसों की सुविधा मिलेगी। जिसमें 40 परसेंट स्लीपर बसें होंगी। प्राइवेट ट्रैवल्स की तरह रोडवेज भी लंबी दूरी तय करने के लिए स्लीपर बसों को लगाएगा। इससे लंबी दूरी का सफर बसों में तय करने वाले पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी।

कई अन्य प्रदेशों के लिए भी
झकरकटी बस अड्डा व चुन्नीगंज बस डिपो से यूपी के अलावा सिर्फ दो स्टेट के लिए बसों का संचालन होता है। जयपुर व उत्तराखंड के अलावा कानपुराइट्स को अदर स्टेट के लिए जर्नी करने के लिए प्राइवेट बसों या ट्रेन का सहारा लेना पड़ता है। परिवहन विभाग की तरफ से बनाई जा रही नए प्लान के लागू होने के बाद कानपुराइट्स को जयपुर, उत्तराखंड समेत आधा दर्जन से अधिक विभिन्न प्रदेशों के लिए बस मिलेगी।

ट्रैवल्स एजेंसियों को देंगे ऑफर
रोडवेज आरएम अनिल अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग प्राइवेट बसों को रोडवेज से अनुबंधित करने का प्लान तैयार किया है। इसको लेकर रोडवेज की तरफ से ट्रैवल्स एजेंसियों को बसों को डिपार्टमेंट से अनुबंधित करने के लिए विशेष ऑफर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अनुबंधित बसों का संचालन बस के ओनर की तरफ से चिन्हित किए गए ड्राइवर करेंगे। बस में सिर्फ कंडक्टर रोडवेज का होगा।

मनमानी वसूली पर लगेगी रोक
रोडवेज अफसरों के मुताबिक वर्तमान में रोडवेज की बसों का संचालन अदर स्टेट के लिए काफी कम होता है। लिहाजा प्राइवेट ट्रैवल्स एजेंसियां पैसेंजर्स से मनचाहा किराया वसूल करती हैं। अब रोडवेज से अनुबंधित बसों का संचालन अदर स्टेट के लिए होने लगेगा तो पैसेंजर्स वर्तमान की अपेक्षा कम किराए में जर्नी कर सकेगा।

यह भी जान लीजिए
100 से अधिक अनुबंधित बसों का कानपुराइट्स को मिलेगा लाभ
2 अदर स्टेट के लिए वर्तमान में चल रही हैं रोडवेज की बसें
6 से अधिक अदर स्टेट के लिए बसें झकरकटी से जल्द मिलेंगी
2 दिन पूर्व परिवहन मंत्री ने बैठक के दौरान लिया डिसीजन
1700 से अधिक प्राइवेट बसें कानपुर शहर में

'' दो दिन पूर्व ही बैठक में प्रदेश के परिवहन मंत्री ने इस योजना को जल्द से जल्द अमल में लाने का आदेश दिया है। इसकी कवायद भी शुरू कर दी गई है। जिससे पब्लिक को इसका लाभ मिल सके.ÓÓ
अनिल अग्रवाल, आरएम, रोडवेज