कानपुर (ब्यूरो) ट्रैफिक डिपार्टमेंट के आंकड़ों के मुताबिक, सिटी में व्यस्ततम चौराहों की संख्या 24 है। जहां हमेशा भारी ट्रैफिक लोड रहता है। ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए कमिश्नर ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को मिलाकर बनाई गई स्टेयरिंग कमेटी ने इन 24 चौराहों के अलावा सिटी के 10 और बड़े चौराहों को रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में रखा हुआ है। जहां सबसे बड़ा बजट बड़ा चौराहा के रीडेवलपमेंट में लगेगा। इसका प्रस्तावित बजट 3.5 करोड़ रुपए है।

चौराहों से हटाए जाएंगे ट्रैफिक बूथ
स्टेरिंग कमेटी के तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर चिन्हित चौराहों के बीच में वर्तमान में लगे ट्रैफिक बूथ को हटा कर वहा नए मॉडल के आई लैंड तैयार किए जाएंगे। जो ट्रैफिक को स्मूथली संचालित करने में सहायक होंगे। अधिकारियों के मुताबिक चिन्हित चौराहों पर 255 मिली मीटर ऊंचाई के आई लैंड तैयार किए जाएंगे।

पोल्स शिफ्ट किए जाएंगे
स्टेयरिंग कमेटी के बनाए गए प्लान के मुताबिक चौराहों के बीच ट्रैफिक बूथ के पास व फुटपाथ पर लगे बिजली व अन्य पोल को शिफ्ट किया जाएगा। इसके अलावा चौराहों से 100 मीटर का दायरा पूरी तरह से खाली करा दिया जाएगा। इस रेंज में कोई स्टैंड या पैसेंजर स्टॉपेज नहीं होगा।

10 फुट ओवर ब्रिज बनेंगे
ट्रैफिक व आरटीओ विभाग की ओर से बीते दिनों किए गए सर्वे के मुताबिक सिटी में सबसे अधिक एक्सीडेंट में मौते हमीरपुर रोड पर पैदल सडक़ क्रास करने वालों की हुई है। लिहाजा सडक़ पर जहां बस्ती है। वहां पर पब्लिक के रोड क्रास करने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव एनएचएआई को भेजा गया है। नौबस्ता से घाटमपुर व रमईपुर से साढ़ के बीच टोटल 10 फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने हैं।

रमईपुर व बंबा चौराहे पर डायवर्जन
नौबस्ता से लेकर रमईपुर तक हमेशा लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए स्टेयरिंग कमेटी ने बंबा चौराहा व रमईपुर चौराहे को बंद कर आगे से यू-टर्न देकर वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। जिससे जाम की समस्या खत्म होने के साथ ही एक्सीडेंट की आशंका कम होगी।

स्थाई डिवाइडर का निर्माण
हमीरपुर रोड में आए दिन होने वाले एक्सीडेंट को देखते हुए रमईपुर से घाटमपुर के बीच में बस्ती वाले इलाकों में सडक़ पर स्थाई डिवाइडर बनाए जाएंगे। जिससे वन-वे नियम लागू हो सके। नौबस्ता से घाटमपुर के बीच रमईपुर चौराहे तक ही रोड पर डिवाइडर है। इस वजह से इस दायरे में एक्सीडेंट की संख्या काफी कम है।

दो पुलों का निर्माण होगा
टाटमिल चौराहे पर जाम की समस्या को खत्म करने के लिए स्टेयरिंग कमेटी ने टाटमिल से घंटाघर जाने वाले मार्ग पर व झकरकटी से टाटमिल होते हुए रामादेवी जाने वाले मार्ग में दो ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। टाटमिल में दो पुलों के निर्माण होने से जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी। ऐसा स्टेरिंग कमेटी की रिपोर्ट हैं।

चिन्हित चौराहों पर यह काम होगा
- ट्रैफिक बूथ हटाकर नए मॉडल के आई लैंड बनाए जाएंगे
- 100 मीटर का एरिया चौराहे के चारो ओर पूरी तरह से खाली होगा
- चौराहे पर किसी प्रकार का वाहन स्टैंड नहीं होगा
- बिजली समेत अन्य पोल दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएंगे
- चिन्हित चौराहों पर अधिक स्टाफ तैनात किया जाएगा
- चौराहे के मॉडल में भी जरूरत के हिसाब से चेंज किया जाएगा

सिटी के यह व्यस्ततम चौराहा
टाटमिल, रामादेवी, बड़ा चौराहा, विजय नगर चौराहा, नरौना चौराहा, परेड चौराहा, जरीब चौकी, कल्याणपुर्र, नौबस्ता, रमईपुर, बंबा चौराहा आदि

सिटी के ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए स्टेयरिंग कमेटी का गठन कमिश्नर ने किया है। जिसमें आरटीओ प्रवर्तन के साथ विभिन्न सरकारी विभागों के सदस्य हैं। स्टेयरिंग कमेटी के सुझावों पर अमल कर कानपुराइट्स को जल्द जाम से निजात दिलाई जाएगी।
विदिशा सिंह, आरटीओ प्रवर्तन