- सीएसजेएम यूनिवर्सिटी ने बीटेक स्टूडेंट्स के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का नया चैप्टर जोड़ा

KANPUR : बीटेक के स्टूडेंट्स उद्योगों की जरूरत के मुताबिक न केवल वह खुद को तैयार करेंगे बल्कि उसकी टेक्निकल प्रॉब्लम्स का साल्यूशन भी वह निकालेंगे। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट आफ इंजीनिय¨रग एंड टेक्नोलाजी ने बीटेक के सिलेबस में नया बदलाव करते हुए उसमें इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का चैप्टर जोड़ दिया है।

प्लेसमेंट में फायदा मिलेगा

अभी तक बीटेक के चार इयर के कोर्स में स्टूडेंट्स को केवल एक बार इंडस्ट्री में इंटर्नशिप के लिए भेजा जाता था, लेकिन अब फ‌र्स्ट, सेकेंड व थर्ड ईयर में उनका कुछ समय इंडस्ट्री में काम सीखने में जाएगा। इसके अलावा सेकेंड व थर्ड ईयर के स्टूडेंट्स की इंडस्ट्री में काम करने की टाइम लिमिट अधिक होगी। इस दौरान वह इंडस्ट्री की टेक्निकल प्राब्लम्स को समझेंगे व उसका समाधान करेंगे। इस ट्रेनिंग का सबसे बड़ा फायदा उन्हें प्लेसमेंट में मिलेगा।

'' स्टूडेंट्स को इससे दोहरा फायदा मिलेगा। पहला स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई के दौरान कंपनियों में काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकेंगे और दूसरा उनकी प्लेसमेंट की राह भी आसान हो जाएगी.''

डा। बृष्टि मित्रा, डायरेक्टर यूआईईटी