- डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर 25 रुपए बढ़े, कानपुर में अब 900 रुपए का हुआ नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर
- पेट्रोलियम कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 75 रुपए बढ़ांए, पेट्रोल, डीजल के दामों में 15 पैसे की मामूली कमी,
KANPUR: महीने के पहले ही दिन फिर आम लोगों पर महंगाई का झटका मिला। पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में फिर से बढ़ोत्तरी कर दी है। घर और बाहर दोनों जगहों पर ही खाना बनाना अब और महंगा हो गया है। कानपुर में अब 14.2 किलो का नॉन सब्सिडी डोमेस्टिक गैस सिलेंडर 900 रुपए में मिलेगा। 25 रुपए कीमत बढ़ने के बाद कानपुर में इसके रेट 899.50 रुपए हो गए। दो महीने के अंदर यह तीसरी बढ़ोत्तरी है। एक जुलाई के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 75 रुपए बढ़ चुके हैं।
कॉमर्शियल 1714.50 रुपए का
वहीं 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में भी कंपनियों ने 75 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। जिसके बाद सिटी में 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ कर 1714.50 रुपए हो गए हैं। सितंबर के पहले ही दिन कानपुराइट्स को एलपीजी सिलेंडर की महंगाई का झटका ही नहीं लगा बल्कि पेट्रोल डीजल के रेट में कमी के चलते राहत के कुछ छींटे भी पड़े। क्योंकि पेट्रोल डीजल के रेट में पेट्रोलियम कंपनियों ने प्रति लीटर 15 पैसे की कमी जो की थी। अगर इस साल की बात करें तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में जनवरी से लगभग 200 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।
अब तक 75 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर
कानपुर में एक बड़ी गैस एजेंसी के संचालक अमित पांडेय बताते हैं कि इस फाइनेंशियल ईयर में एलपीजी सिलेंडर के दामों में लगभग हर महीने बढ़ोत्तरी हुई है। 1 अप्रैल 2021 से अब तक नॉन सब्सिडी 14.2 किलो के डोमेस्टिक सिलेंडर के दाम 75.5 रुपए तक बढ़े हैं। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी इस अवधि में 51.5 रुपए तक बढ़े हैं। हालांकि कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में इस बीच कमी भी हुई।
इस फाइनेंशियल ईयर में कितने बढ़े दाम-
डेट- डोमेस्टिक- कॉमर्शियल
1 सितंबर-899.50- 1714.50 रुपए
17 अगस्त-874.50-1639.10 रुपए
1 अगस्त-849.50-1644 रुपए
1 जुलाई-849.50-1571.50 रुपए
1 जून-824-1495.50 रुपए
1 मई-824-1617.50 रुपए
1 अप्रैल-824-1663 रुपए
----------------
नए फ्यूल प्राइज-
पेट्रोल- 98.11 रुपए प्रति लीटर
डीजल- 88.85 रुपए प्रति लीटर
-------------------
पेट्रोल 0.52 रुपए हुआ सस्ता
सिटी में पेट्रोल डीजल की कीमतों में छोटी छोटी राहत देने का सिलसिला 18 अगस्त से शुरू हुआ। तब से अब तक शहर मे पेट्रोल की कीमतों में 0.52 रुपए और डीजल की कीमतों में 1.14 रुपए की कमी आई है। हांलाकि अभी भी शहर में पेट्रोल 98.11 रुपए और डीजल 88.85 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है।