- बड़ा चौराहा स्थित मॉल के सामने पाइप लाइन फटी, रोड जलमग्न, पेट्रोल पम्प की दीवार गिरी
-15 फुट ऊंचाई तक फूटे पानी के फौव्वारे, तीन घंटे से भी अधिक समय तक बहता रहा पानी
KANPUR: जेएनएनयूआरएम के तहत ड्रिंकिंग वाटर प्रोजेक्ट्स पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद अभी तक घरों में नलों से पानी की एक बूंद नहीं टपकी है। अलबत्ता टेस्टिंग के दौरान आए दिन पाइप लाइन फटने से सड़कों के नीचे से भ्रष्टाचार रूपी पानी के फौव्वारे फूट रहे हैं। थर्सडे को भी ऐसा ही हुआ। जलनिगम की टेस्टिंग में बड़ा चौराहा स्थित मॉल के सामने पाइप लाइन फट गई। पाइप फटने से 15-15 फिट ऊंचाई तक पानी के फौव्वारे फूट पड़े। थोड़ी ही देर में बड़ा-चौराहा मेघदूत तिराहा रोड जलमग्न हो गई। सड़क जगह-जगह से उखड़ गईं और धंस गई। पास ही स्थित पेट्रोल पम्प की बाउंड्रीवॉल ढह गई। आनन-फानन में पुलिस ने बड़ा चौराहा से मेघदूत तिराहा जाने वाली रोड पर बेरीकेटिंग कर ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया। जिससे लोगों को जाम से जूझना पड़ा।
बस, ऑटो में सवार लोग उतरकर भागे
थर्सडे को जलनिगम गंगा बैराज से फूलबाग तक बिछाई गई पाइप लाइन की टेस्टिंग के लिए पानी छोड़ा गया था। दोपहर करीब 12 बजे बड़ा चौराहा स्थित शॉपिंग मॉल के सामने अचानक जोरदार धमाका हुआ और सड़क फटने के साथ पानी के फौव्वारे निकलने लगे। इससे वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। राहगीर ही नहीं बस, ऑटो से लोग उतरकर भाग खड़े हुए। एक बस तो ठीक लीकेज के बिल्कुल पास खड़ी थी, उसमें बैठी सवारियां दहशत के मारे चीख पड़ी।
करोड़ों लीटर पानी बहा
पाइप लाइन फटने के बावजूद भी जलनिगम की लापरवाही जारी रही है। करीब तीन घंटे तक लगातार पानी बहता रहा है। जिसके चलते बड़ा से रिजर्व बैंक के बीच सड़क ही पर लबालब पानी भर गया। लोगों को पैदल पेट्रोल पम्प, टॉवर, दुकानों का जाना मुश्किल हो गया। पेट्रोल पम्प की तो जर्जर दीवार गिर गई। पुलिस ने सड़क फटते और तेज रफ्तार में पानी निकलते देख अनहोनी की आशंका बड़ा चौराहा फुटओवर ब्रिज के पास बेरीकेटिंग लगा दी। दोनों तरफ का ट्रैफिक मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा आने वाली साइड मोड़ दिया गया। जिसके चलते रोड पर जाम की स्थिति बनी गई। शाम को तो चौराहा पर जबरदस्त जाम लगा रहा।
टेस्टिंग में आज केवल एक जगह ही लीकेज हुआ है। कल लीकेज को सही करने के लिए खुदाई की जाएगी। खुदाई के बाद ही पता चलेगा कि पाइप लाइन क्यों लीकेज हुई है?
- अनिल कुमार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, जलनिगम
जलनिगम के भ्रष्टाचार की कहानी
12 मार्च- आधी-अधूरी पाइप लाइन के कारण गोपाल टाकीज चौराहा पी रोड धंसा
11 मार्च- लेनिन पार्क पी रोड के पास पाइप लाइन लीकेज से सड़क बनी तालाब
4 मार्च- टेस्टिंग में बिजली घर परेड, रिजर्व बैंक के सामने वाटर लाइन लीकेज, हेडपोस्ट ऑफिस के सामने सड़क तालाब बनी
-मैकरार्बट्सगंज और कम्पनीबाग-रावतपुर रोड पर 17 जगह
- सर्वोदय नगर और काकादेव में 6 जगह
-मोतीझील झील में 2 जगह
-ब्रह्मनगर-रामबाग में 3 जगह
-साकेत नगर दीप टाकीज के सामने
ड्रिंकिंग वाटर पार्ट-2
प्रोजेक्ट कास्ट- 377.79 करोड़
रिवाइज्ड प्रोजेक्ट कास्ट- 475.15 करोड़
काम शुरू हुआ- नवंबर, 2008
वर्क- 200 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 28.5 एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 65 किमी। फीडरमेन,1045 किमी। डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क, 38 सीडब्ल्यूआर, 31 ओएचटी
एंज्वॉय कर ली सेल्फी
बड़े चौराहे पर अचानक फूटे फौव्वारे के बाद वहां से निकल रहे लोग सेल्फी लेने से भी नहीं चूके। लोगों ने सेल्फी ली और पानी पर खूब एंज्वॉय किया। कुछ मिनट में वहां पर तालाब बन गया जिस नजारे को हर कोई देखने को मजबूर हो गया।