कानपुर (ब्यूरो)। साढ़ के बेहटा भदेवना गांव के बीच एक रिफाइंड लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। पिकअप में रिफाइंड लदा होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की दस फुट ऊंची लपटें उठने लगीं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया। एक घंटे तक पिकअप के जलते रहने की वजह से भीतरगांव घाटमपुर मार्ग पर ट्रैफिक प्रभावित रहा।

डंपर से बचने में बेकाबू

फतेहपुर जिले के डुबकी मलवा निवासी 34 साल के अर्जुन विश्वकर्मा पिकअप चलाते हैं। अर्जुन ने बताया कि संडे सुबह पिकअप में रनियां से रिफाइंड लादकर साढ़ होते हुए घाटमपुर जा रह थे। बेहटा और भादेवना गांव के बीच सामने से आ रहे डंपर से बचने में पिकअप अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ में जा टकराई। हादसे के बाद पिकअप में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

ट्रैफिक हो गया बाधित

पिकअप से उठती आग की ऊंची ऊंची लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने सूचना फोनकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से हजारों की कीमत का रिफाइंड जल गया। साढ़ थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आग बुझने के बाद ट्रैफिक श्ुारू कराया गया।