कानपुर(ब्यूरो)। फूलबाग की बाजार अब होगी स्मार्ट, यहां स्ट्रीट वेंडर्स के लिए स्मार्ट सिटी के तहत स्पेशल काउंटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मार्केट के लिए नगर निगम ने पहले फेज में बीस काउंटर पहुंच गए है। कैंपस में रखे काउंटर के डिस्ट्रीब्यूशन मंडे से शुरू हो जाएगा।
नॉम्स के अनुसार दिए जाएंगे काउंटर
फूलबाग मार्केट में ठेलों को हटाकर स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट काउंटर दिए जा रहे है। इसको लेकर सैटरडे को टॉउन वेंडिंग कमेटी के मेंबर्स के साथ अपर नगर आयुक्त ने बैठक की थी। इस दौरान मेंबर्स ने कहा कि पहले काउंटरों को दिखाया जाए, कि क्या वह उन लोगों के काम आएगा की नहीं, इसपर ऑफिसर्स का कहना था कि नॉम्स के अनुसार ही एक समान काउंटर बने हैं, जो सिटी की हर मार्केट में भेजे जाएंगे।
मॉडल मार्केट डेवलप किया जाएगा फूलबाग
कानपुर स्ट्रीट वेंडर्स एसोसिएशन की आभा चतुर्वेदी ने बताया कि 2019 में फूलबाग और परेड वेंडिंग जोन घोषित हुए थे। इसके लिए नियम के तहत नगर निगम में 18 लाख 60 हजार रुपये जमा हुए। इसके बाद स्मार्ट सिटी के तहत कहा गया कि फूलबाग मार्केट मॉडल बाजार के रूप में डेवलप होगा, तब तक के लिए डीएवी ग्राउंड के पास जमीन देने की बात कहीं गई, लेकिन वेंडर्स का कहना है कि वहां उनकी रोजी-रोटी नहीं चलगी।
148 वेंडर्स ठेले की जगह लगाएंगे स्पेशल काउंटर्स
अब स्मार्ट सिटी के नाम पर टू बाई टू की काउंटर्स देने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि वेजिटेबल व फूड शॉप कीपर कुल 148 स्ट्रीट वेंडर्स वहां खड़े होते हैं। जिनको स्मार्ट काउंटर देने की बात की जा रही है। आभा चतुर्वेदी ने कहा कि पहले शॉप कीपर देखेंगे की वह उनकी जरूरत के हिसाब से है कि नहीं, अगर काउंटर छोटे होंगे तो अधिकारियों से बड़े बनाने की मांग की जाएंगी।
मोतीझील कैंपस में लाखों के काउंटर हो रहे बर्बाद
इससे पहले मोतीझील में स्ट्रीट वेंडर्स के लिए काउंटर बनाए गए थे, लेकिन रोड किनारे स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाने का प्रस्ताव अटक गया और वहां लाखों रुपये कीमत के काउंटर महीनों से पड़े खराब हो रहे है। हालांकि बृजेंद्र स्वरुप पार्क में फूड जोन बनाने का प्रस्ताव पर मोहर लगी लगी लंबे समय से वह फी अधर पर है। इन दोनों प्रोजेक्ट के अधर में लटकने के बाद अब फूलबाग मार्केट को मॉडल बनाने की पहल की जा रही है।