सीएसजेएमयू के पीएचडी आर्डिनेंस को गवर्नर व शासन का ग्रीन सिग्नल
KANPUR: सीएसजेएमयू में पीएचडी शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है। पीएचडी आर्डिनेंस को गवर्नर रामनाइक व शासन ने पास करके यूनिवर्सिटी को भेज दिया है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा तो फरवरी के फर्स्ट वीक में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द ही यह डिसाइड कर लेगा कि कितने सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स को पीएचडी कराई जाएगी। वीसी ने सोमवार को इस मैटर पर अहम मीटिंग कॉल कर कई मुद्दों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया।
पहले गाइड डिसाइड होंगे
प्रवेश परीक्षा फॉर्म स्टूडेंट्स ऑनलाइन भरेंगे जिसके एक महीने बाद प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। इस बार विवि प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता है। सबसे पहले सुपरवाइजर से अप्लीकेशन मांगी है। सुपरवाइजर डिसाइड होने के बाद कितने सब्जेक्ट में पीएचडी कराई जाएगी इसका फैसला किया जाएगा। यह जानकारी सीएसजेएमयू की वाइस चांसलर प्रो नीलिमा गुप्ता ने दी। पीएचडी का यूनिवर्सिटी कोऑर्डिनेटर प्रो सुधांशु पांड्या को बनाया गया है।