-मई में ही 10 बार बढ़े पेट्रोल के भाव, नॉर्मल पेट्रोल के भाव कानपुर में अब तक के उच्चतम स्तर पर
- ट्यूजडे को आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर एक लीटर नार्मल पेट्रोल के रेट 90.34 रुपए रहे
KANPUR : कोरोना वायरस की भीषणतम लहर का प्रकोप झेल रहे कानपुराइट्स को पेट्रोल की महंगाई ने भी तगड़ा झटका दिया है। कानपुर में पहली बार नार्मल पेट्रोल के भाव 90 रुपए के पार चले गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने मई महीने में ही पेट्रोल के भावों में अब तक 10 बार इजाफा किया है। ट्यूजडे को आईओसीएल के पेट्रोल पंपों पर एक लीटर नार्मल पेट्रोल के रेट 90.34 रुपए रहे। इसके अलावा डीजल के रेट बढ़ने का सिलसिला भी जारी है। मई के 18 दिनों में ही इसमें 2.81 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है। कानपुर में ट्यूजडे को एक लीटर डीजल के भाव 83.61 रुपए थे। एक्सपर्ट्स पेट्रोल व डीजल के भावों में अभी और बढ़ोत्तरी की संभावना जता रहे हैं।
मई में कब कब कितने बढ़े पेट्रोल के रेट
डेट बढ़े रेट
1 मई - 88.45 रुपए
4 मई-88.58 रुपए
5 मई- 88.73 रुपए
6 मई-88.92 रुपए
7 मई- 89.13 रुपए
10 मई- 89.33 रुपए
11 मई-89.54 रुपए
12 मई-89.73 रुपए
14 मई-89.95 रुपए
16 मई-90.14 रुपए
18 मई-90.34 रुपए
-----------
1 जनवरी 2021 को पेट्रोल के भाव-83.29 रुपए
-----------
7.05 रुपए- एक जनवरी से 18 मई तक बढ़े पेट्रोल के रेट
1.89 रुपए- 1 मई से 18 मई तक बढ़े पेट्रोल के रेट
-----------
डीजल के भावों में बढ़ोत्तरी
1 मई को रेट- 80.80 रुपए
18 मई को रेट- 83.61 रुपए
-----------
नोट- सभी आंकड़े आईओसीएल की वेबसाइट से, नॉर्मल पेट्रोल व डीजल के प्रति लीटर भाव।