- जिले के 42 हजार से ज्यादा पेंशनर्स को मिलेगा सीधा लाभ, कोविड के चलते लिया गया डिसीजन

KANPUR : डिस्ट्रिक्ट में मौजूद 42 हजार पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है। नवंबर और दिसंबर में महीने में अगर उनके जीवित प्रमाण देने की अवधि खत्म हो रही है तो उन्हें ट्रेजरी जाने की जरूरत नहीं है। चीफ ट्रेजरी ऑफिसर यशवंत सिंह के मुताबिक कोविड के चलते बुजुर्गो को जीवित होने का प्रमाण देने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। इससे हजारों सर्विस पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा।

बायोमीट्रिक से होगा प्रमाणित

पेंशनर्स को जीवित होने का प्रमाण देने के लिए बायोमीट्रिक इंप्रेशन अनिवार्य रूप से देना होगा। पेंशनर्स के घर के पास वहां से उन्हें आवेदन करना होगा, जहां बायोमीट्रिक मशीन मौजूद हैं। वेबसाइट में दी गई सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद लास्ट में थंब इंप्रेशन देना होगा। इसके दिए बिना प्रक्रिया अधूरी होगी और सब्मिट नहीं होगी। इसके पूरा होने के बाद प्रक्रिया को पूर्ण माना जाएगा और पेंशन जारी रहेगी।

-------------

इस प्रकार भरनी होगी डिटेल

-वेबसाइट पर लॉगिन करें

-आधार नंबर भरे

-मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

-पेंशनर का नाम

-टाइप ऑफ पेंशन-सर्विस व फैमिली

-सैंक्शन अथॉरिटी- यूपी गवर्नमेंट

-डिस्बर्सिग एजेंसी-यूपी ट्रेजरी-सब ट्रेजरी

-ट्रेजरी व एजेंसी- कानपुर नगर

-पीपीओ नंबर

-बैंक अकाउंट नंबर

-आईएफएससी कोड

-बायोमैट्रिक इंपे्रशन

---------------

यहां से कर सकते हैं अप्लाई

-जन सुविधा केंद्र

-बैंक

-साइबर कैफे

इस वेबसाइट करना होगा अप्लाई

jeevanpramaan.gov.in

'' जिस भी पेंशनर्स का नवंबर और दिसंबर में जीवित प्रमाण पत्र की अवधि खत्म हो रही है। वो सीधे वेबसाइट के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें ट्रेजरी आने की जरूरत नहीं है.''

-यशवंत सिंह, चीफ ट्रेजरी ऑफिसर, कानपुर नगर।