-दो दिन से खराब पड़ी है डिजिटल एक्सरे मशीन, खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन हुई शुरू
kanpur@inext.co.in
KANPUR : हैलट अस्पताल में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने से गुरुवार को भी मरीजों को भटकना पड़ा। एक्सरे के लिए मजबूरी में मरीजों को बाहर के जांच केंद्रों का रुख करना पड़ा। बुधवार को ही मशीन खराब हो गई थी, गुरुवार को भी यही स्थिति रही। हैलट में लगी डिजिटल एक्सरे मशीन बुधवार को खराब हो गई थी, जो गुरुवार को भी सही नहीं हो पाई। अस्पताल में डिजिटल एक्सरे के लिए आने वाले मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा। जिससे मरीजों को काफी दिक्कत हुई। किदवई नगर निवासी शांताराम ने बताया कि कल भी डिजिटल एक्सरे के लिए वापस कर दिया गया था, गुरुवार को बाहर से एक्सरे करवाया।
रोज आते हैं 50 पेशेंट
हैलट में डिजिटल एक्सरे के लिए रोज लगभग 50 पेशेंट आते हैं। बुधवार को मशीन खराब होने के बाद मरीजों को डिजिटल एक्सरे के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। डिजिटल एक्सरे की जांच बाहर के सेंटर्स में करीब चार गुनी ज्यादा महंगी पड़ती है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को मशीन सही करा ली जाएगी।
बॉक्स
सीटी स्कैन हुआ सही
हैलट में खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन गुरुवार को सही हो गई। पिछले दो दिनों से सीटी स्कैन मशीन खराब थी, जिससे सीटी स्कैन के लिए भी मरीज बाहर जा रहे थे। गुरुवार को मशीन ठीक होने के बाद सीटी स्कैन शुरू हो गए।