कानपुर (ब्यूरो) सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में सिर्फ आयुष्मान मरीजों की जांच ही फ्री होगी। बाकी मरीजों को जांच के लिए यूजर चार्ज जमा करना पड़ेगा। हर जांच के लिए यूजर चार्ज अलग-अलग होगा। जिसकी दर अभी एलएलआर अस्पताल में चलने वाली 24 घंटे पैथोलॉजी से ज्यादा होगी। मालूम हो कि एलएलआर अस्पताल की पैथोलॉजी में अभी सीबीसी की जांच महज 8 रूपए में होती है। जबकि प्राइवेट में यह जांच 150 से 250 रुपए तक में होती है। सुपस्पेशिएलिटी अस्पताल की पैथोलॉजी में स्पेशल जांचों पर ज्यादा जोर रहेगा। ऐसे में इन्हें कराने के लिए यूजर चार्ज हैलट की पैथोलॉजी से तो ज्यादा होगा, लेकिन प्राइवेट पैथोलॉजी से बेहद कम होगा। इसकी दरों को निर्धारित करने के लिए केजीएमयू की पैथोलॉजी की दरों को देखा जा रहा है।
टेंडर निकाले जाएंगे
सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में पैथोलॉजी लैब को पीपीपी मोड पर संचालित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए टेंडर निकाले जाएंगे। जिसमें निर्धारित दरों पर जांच के लिए जो भी बिडर सामने आएंगे, वह जांच कर सकेंगे। सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल में लैब संचालित करने वाली फर्म की लैब एनएबीएल एक्रीडेटेड होना भी आवश्यक होगा।
ओपीडी: एक नजर में
- सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल की ओपीडी 15 जून से शुरू होगी।
- प्रारम्भ में अभी चार सुपरस्पेशिएलिटी की ओपीडी हफ्ते में 6 दिन चलेेगी,
- इन सभी चारों ओपीडी में बेहद सीमित मरीजों को ही देखा जाएगा।
- एक ओपीडी में 30 से लेकर 50 मरीजों को ही एक डॉक्टर देखेंगे।
- ओपीडी में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था के भी विकल्पों पर विचार हो रहा है।
- सुपरस्पेशिएलिटी अस्पताल के मरीजों के लिए ओपीडी के पर्चे की बजाय एक फाइल बनेगी
- एक ओपीडी काउंटर भी खुलेगा, लेकिन सीधे मरीज दिखाने के बजाय फोन पर अपाइंटमेंट लेना होगा।
- अपाइंटमेंट के लिए भी जल्द एक फोन नंबर जारी किया जाएगा।
यह जांचे की जा सकेंगी-
- बायोकेमेस्ट्री संबंधित जांचे, हार्मोनल जांचे, पैथोलॉजी से संबंधित ब्लड कल्चर की जांचे, यूरिन से संबंधित जांचें
----------
अभी हैलट में पैथोलॉजी जांचों की दरें -
- 8 रुपए से लेकर 220 रुपए तक में सभी स्पेशल और सामान्य जांचे
-------------------
'' 15 जून से ओपीडी शुरू करनी है। इसके अलावा अस्पताल के संचालन के लिए जरूरी सुविधाएं जैसे पैथोलॉजी, दवाओं की उपलब्धता के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है.ÓÓ
डॉ.मनीष सिंह, नोडल अफसर पीएमएसएसवाई