कानपुर (ब्यूरो) यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। विनय पाठक ने पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ किया। इस दौरान जानकारी दी गई कि संस्थान ने कोरोना से बचाव के लिए 21 हजार लोगों को टीके लगाए। अब नए पैथोलॉजिस्ट डॉ.सौमित्र महेंद्र व उनकी टीम पैथोलॉजी में 129 तरह की जांचें करेगी। इसके हेमेटोलॉजी, सीरोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री,माइक्रोबायोलॉजी, विटामिन डी, डी डाइमर व कैंसर मार्कर जैसी स्पेशल जांचे भी शामिल हैं। संस्थान के डायरेक्टर डॉ.प्रवीन कटियार ने जानकारी दी कि लैब में फुल बॉडी चेकअप की सुविधा मिलेगी। जोकि बाजार की कीमत से आधे में होगी। लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां आकर सैंपल दे सकते हैं।