कानपुर (ब्यूरो) कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए स्टेशन में बनाया जाने वाला पोडियम प्लाजा सिटी साइड व्हीकल एंट्री व एक्जिट रोड के बीच में बनाया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, पोडियम प्लाजा का निर्माण पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए किया जाएगा। स्टेशन की मेन बिल्डिंग के सामने दो पोर्टिको का निर्माण होगा। जिनमें एक पोर्टिको में जाने व आने का रास्ता अगल-अलग होगा। वहीं दूसरे पोर्टिको में एक ही रास्ते से व्हीकल की एंट्री व एक्जिट होगी। दोनों ही पोर्टिकों परिसर के बीच में पोडियम प्लाजा बनाया जाएगा।
होटल व रिटायरिंग रूम में ठहरने वालों को राहत
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रिटायरिंग रूम व भविष्य में रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले मल्टीस्टोरी होटल में ठहरने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि देश के विभिन्न प्रदेशों व सिटीज से कानपुर आने वाले वाले पैसेंजर्स के लिए घूमने के लिए आसपास कोई पार्क नहीं है। जहां वह एक-दो घंटे बैठ कर गपशप व काफी का लुफ्त उठा सके। इसी लिए सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट में पैसेंजर्स की सुिवधा को ध्यान में रखते हुए पोडियम प्लाजा बनाने का निर्णय लिया गया है।
एयर कॉनकोर्स के करीब
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर बनने वाले एयर कॉनकोर्स के आसपास ग्रीन प्लाजा डेवलप किया जाएगा। जिससे स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर्स को समय बिताने के लिए हरा भरा माहौल मिल सके। एनसीआर रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया रीडेवलपमेंट के तहत स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स, पोडियम प्लाजा समेत अन्य कई प्रोजेक्ट पर काम होना है। जिससे पैसेंजर्स को कानपुर सेंट्रल पर वल्र्ड क्लास स्टेशन की फीलिंग मिलेगी।
आंकड़े
- 14861 स्क्वॉयर मीटर स्पेस में पोडियम प्लाजा बनेगा
- 3 लाख पैसेंजर्स का डेली आवागमन स्टेशन पर
- 278 से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों का डेली आवागमन सेंट्रल पर
- 2 एंट्री व एक्जिट प्वाइंट हीकल के लिए होंगे सिटी साइड
कानपुर सेंट्रल के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन के सिटी साइड यानी घंटाघर की तरफ पैसेंजर्स की सुविधा के लिए एक पोडियम प्लाजा बनाया जाएगा। जहां पैसेंजर्स को हरा भरा माहौल मिलने के साथ कैफेटेरिया की भी सुविधा होगी। बच्चों के लिए झूले भी लगाए जाएंगे।
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर