कानपुर (ब्यूरो)। ओडिशा में फ्राइडे की शाम हुए बड़े ट्रेन एक्सीडेंट के बाद पुरी की तरफ से आने वाला ट्रेन मार्ग पूरी तरह से ठप हो चुका है। लिहाजा पुरी से आनंद विहार चलने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही है। संडे को भी रेलवे ने पुरी-आनंद विहार, समेत दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया। जिसकी वजह से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सैकड़ों पैसेंजर्स को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। कुछ पैसेंजर्स ने टिकट कैंसिल कराकर अदर ट्रांसपोर्ट से दिल्ली गए। वहीं पुरी जाने वाले पैसेंजर्स ने टिकट कैंसिल करा अपनी जर्नी डेट आगे बढ़ा दी।

प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि दुर्घटना की वजह से संडे को दो ट्रेनों को कैंसिल किया गया था। रूट बहाल होने तक ट्रेनों के संचालन को ऑप्शन रूट का यूज किया जा रहा है। क्योंकि उस रूट में भी ट्रेनों का लोड अधिक न हो। लिहाजा कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। उन्होंने बताया की संडे को ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली व 12876 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को कैंसिल किया गया था।