कानपुर(ब्यूरो)। रायपुरवा में सैटरडे देर रात गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुए झगड़े में पार्षद पति ने मेडिकल स्टोर संचालक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। हालत इतनी खराब हो गई कि रात ही उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया, जहां अभी भी हालात गंभीर बनी हुई है। आरोप ये भी हैं कि पार्षद पति ने मेडिकल स्टोर संचालक की पगड़ी खोल दी और बाल पकडक़र नोचे। हालांकि राजनैतिक दबाव के चलते रायपुरवा पुलिस ने चुप्पी साध ली। तहरीर के बावजूद मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं पति के बचाव में उतरी महिला पार्षद ने मेडिकल स्टोर संचालक समेत पांच पर अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।


भाइयों के साथ मिलकर की मारपीट
श्याम नगर निवासी अमोलदीप ङ्क्षसह भाटिया का हैलट के सामने मेडिकल स्टोर है। देर रात करीब एक बजे वह मेडिकल स्टोर बंद कराकर पत्नी गुनीत के साथ अपनी कार से घर लौट रहे थे। तभी अफीम कोठी के पास ओवरटेक को लेकर कार सवार वार्ड 95 यशोदानगर पश्चिम से बीजेपी पार्षद सौम्या शुक्ला व उनके पति अंकित शुक्ला से विवाद हो गया। आरोप है कि इस पर पार्षद पति ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर अमोलदीप को बुरी तरह पीटा। बचाने आई पत्नी को भी पीटा।


आंख की पुतली आ गई बाहर
परिजनों ने अमोलदीप को पहले रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें मेडिकल के लिये कांशीराम अस्पताल भेजा गया। परिजनों का कहना है कि मारपीट के चलते अमोलदीप की आंख की पुतली बाहर आ गई थी। बेहतर इलाज के लिये उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।