कानपुर (ब्यूरो)। शिवरात्रि में आनंदेश्वर मंदिर दूधिया रोशनी से जगमगाएगा। यहां पर सेमी हाईमास्क लगाने के साथ ही सभी लाइटों में लाइट का कनेक्शन किया जाएगा। ट्यूजडे को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने फटकार लगाई। सफाई नायक राकेश, सफाई कर्मचारी कमल, विजय, रेखा, जयचन्द्र, वीर का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही सफाई निरीक्षक दिलीप भारती को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। मंदिर परिसर की साफ सफाई के लिए 45 कर्मचारियों की तैनाती भी की है। जिसमें तीन सफाई निरीक्षक, आठ सफाई नायक भी इनकी मानीटरिंग के लिए उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि जोनल स्वच्छता अधिकारी पाली वार इन कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करें।
दो बूम बैरियर
नगर आयुक्त सबसे पहले परमट स्थित नव निर्मित पार्किंग स्थल पहुंचे। उन्होंने यहां मार्किंग करने, इंट्री और निकास गेट का बोर्ड लगाने के अलावा व्हीकल ड्राइवर्स के लिए टॉयलेट बनाने और दो बूम बैरियर लगाने के निर्देश दिए। कहा कि पार्किंग स्थल से आगे चौकी के पास से व्हीकल कोई भी अंदर न आ सके। शेल्टर होम के पास ग्रिल पेंट करने, इंटरलॉकिंग के भी निर्देश दिए।
लगातार सफाई की जाए
नगर आयुक्त ने कहा कि परमट चौराहे से घाट की ओर जाने पर नाले की लगातार सफाई की जाए। परमट मेन गेट से अंदर मंदिर प्रवेश की ओर चलने पर एक चैम्बर ओवर-फ्लो पाये जाने पर मौके पर ही जीएम जलकल को चैम्बर सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान चौकी प्रभारी परमट रजनीश शुक्ला, जोनल अधिकारी-4 राजेश सिंह, जोनल अभियंता-4 कमलेश पटेल, प्रभारी जोनल स्वच्छता अधिकारी मो। फहीम आदि रहे।