- चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में छात्रों से बोरियां उठवाकर ट्रक में रखने का वीडियो वायरल, मामले की जांच शुरू
- सरयू नारायण विद्यालय के प्रिंसिपल कॉपियां लेने पहुंचे थे, कर्मचारी ने होने पर छात्रों को लगा दिया बोरी उठाने में
KANPUR: प्रशासन लगातार सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का स्तर सुधारने और स्टूडेंट्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। लेकिन, कुछ टीचर्स स्कूलो में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के बजाए उनसे बेगारी करवा रहे हैं। वेडनसडे को ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें स्टूडेंट्स से कॉपी की बोरियां ट्रक में रखवाने का वीडियो वायरल हुआ है। मामला डीआईओएस की चौखट तक पहुंच गया है।
क्या है पूरा मामला?
गो¨वद नगर स्थित चाचा नेहरू इंटर कॉलेज में गोरखपुर मंडल के स्कूलों की कॉपियां संरक्षित करके रखवाई गई थीं। उन्हें लेने के लिए सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मनोज त्रिवेदी पहुंचे। जिस ट्रक में कॉपियां ले जानी थीं, वह स्कूल के बाहर खड़ा था। उसी ट्रक में छात्रों से कॉपियों की बोरियां रखवाई गईं। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
प्रिंसिपल ने स्वीकारा
वीडियो की हकीकत परखने के लिए चाचा नेहरू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.अन्वेष सिंह से बात की गई। उन्होंने कहा कि इसके बारे में उन्हें कुछ नहीं मालुम है। कॉपियों के ले जाने की पूरी जिम्मेदारी बोर्ड से मनोज त्रिवेदी को सौंपी गई थी। वहीं जब मनोज त्रिवेदी से बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि छात्रों से कॉपियों की बोरियां उठवाई गईं। बोले, कर्मियों की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ।
वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि स्टूडेंट्स बोरी उठाकर ट्रक में लाद रहे हैं। मामले की जांच जीआईसी बिधनू के प्रिंसिपल अखिलेश वाजपेयी को दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।
- सतीश तिवारी, डीआईओएस