कानपुर (ब्यूरो)। हाईवे पर बेकाबू रफ्तार के कहर ने एक बार फिर परिवार की खुशियों को पहियों तले रौंद दिया। घाटमपुर के टेनापुर मोड़ के पास तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही सर्किल का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। इसी बीच जानकारी मिलने पर आस पास के गांव वाले और मृतक के परिवार वाले भी पहुंच गए। परिजनों और स्थानीय लोगों ने विधायक सरोज कुरील के न आने तक शव नहीं उठाने पर अड़ गए। परिजनों ने एसडीएम को बुलाने की मांग की तो मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

टेनापुर मोड़ के पास
घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढ़ारी ताढ़वारा गांव निवासी 35 साल के राजू अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ बाइक से गैस सिलेंडर लेकर गांव लौट रहे थे। घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास घाटमपुर की ओर से आ रहे डाक पार्सल लोडर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजू और सीमा की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर- सागर हाईवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह सर्किल फोर्स के साथ पहुंचे। परिजनों ने घाटमपुर एसडीएम को बुलाने की मांग की, जिस पर मौके पर पहुंचे घाटमपुर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

तहरीर के आधार पर पर
घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया की दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर कर्रवाई की जाएगी। बीते कुछ दिनों से घाटमपुर में भारी वाहनों की एंट्री बंद की गई थी, दर असल ट्रायल के तौर पर वन वे का किया गया था। गुरुवार रात ही नो एंट्री खुली थी, जिसके बाद भारी वाहनों का आना जाना हाईवे पर लगा हुआ था।

चार घंटे जाम रहा सागर हाईवे
हादसे के बाद पुलिस इंस्पेक्टर घाटमपुर विक्रम सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंंच गए। लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। लगातार हो रहे हादसों को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। देखते ही देखते लोगों ने जाम लगा दिया और जाम लंबा होता चला गया। एसडीएम के समझाने पर जब तक परिजन समझ पाते इससे पहले ही सागर- कानपुर हाईवे पर जाम लंबा लग गया।