कानपुर(ब्यूरो)। सिटी के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) के पैरलल ही एजेंट अपना आरटीओ चला रहे हैं। मंडे को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रियलिटी चेक में चौंकाने वाली बातें सामने आईं। पता चला कि एजेंट इंटरनेट कैफे की आड़ में आरटीओ चला रहे हैं। जहां लर्निंग के साथ ही परमानेंट डीएल बन रहे हैं। इतना ही नहीं, ये एजेंट आरटीओ से रिलेटेड हर काम का ठेका लेते हैं। वो भी 10 गुना ज्यादा रेट पर। टेस्ट न देना पड़े और बार-बार चक्कर न लगाना पड़े इसलिए अप्लीकेंट आसानी से इनके जाल में फंस जाते हैं। बड़ी बात यह है कि एजेंट ये सारे काम आरटीओ के इंप्लॉय से ही मिलीभगत कर करते हैं। ऐसे में बीते दिनों शिकायत के बाद भी अब तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है।

15 सौ में लर्निंग डीएल का ठेका
आरटीओ आफिस स्थित केस्को के आसपास दर्जनों कैफे की शॉप खुली हुई है। जिनमें से कुछ कैफे संचालकों ने अपने एजेंट परिसर में फैला रखे है। वहीं कुछ कैफे संचालकों ने एजेंट से संपर्क कर रखा है। जोकि लर्निंग डीएल का 15 सौ रुपए का पूरा ठेका लेते हैं। एजेंट अप्लीकेंट को अपनी बातों में फंसा कर आरटीओ कार्यालय से अपने कैफे में ले जाता है। जहां पर लर्निंग डीएल के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ अप्लीकेंट को डीएल के लिए होने वाले ऑनलाइन टेस्ट में पास भी कराता है। जबकि बाइक व कार एक का लर्निंग डीएल की फीस 200 रुपए है। वहीं, दोनों व्हीकल का लर्निंग डीएल अप्लाई करने के लिए निर्धारित फीस 350 रुपए है।

शिकायत के बाद डीजे आईनेक्स्ट ने किया स्टिंग
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीडर्स से आई शिकायत के बाद मंडे को आरटीओ के पास दो शॉप पर हिडेन कैमरे से स्टिंग किया। इसमें रिपोर्टर खुद अप्लीकेंट बनकर डीएल बनवाने गया। जहां इंटरनेट कैफे ओनर ने डीएल के पूरा पैकेज बताया।

रिपोर्टर और एजेंट के बातचीत के कुछ अंश पढि़ए

रिपोर्टर- भाई साहब कार और बाइक के लर्निंग डीएल के लिए अप्लाई करना है।
संचालक- अंदर आइए, जो भी काम है, वो हो जाएगा।
रिपोर्टर- कितनी फीस देनी होगी?
संचालक- वैसे तो कार व बाइक के लर्निंग डीएल की सरकारी फीस है। 100 रुपए अप्लाई करने के लगेंगे।
- रिपोर्टर- कर दो भाई
संचालक- ऑनलाइन टेस्ट होगा, जिसमें 15 सवाल आएंगे। नौ सवाल का सही जवाब देने पर ही पास होंगे। टेस्ट पास कर लोगे न।
- रिपोर्टर- नहीं भईया, कोई जुगाड़ हो तो बताइए
- संचालक- उसके 1000 रुपए अलग से लगेंगे। टेस्ट में पास कराने वाले बंदे को देना होगा
- रिपोर्टर- इसके बाद भईया परमानेंट कैसे और कब होगा?
- संचालक- एक महीने के बाद परमानेंट के लिए मेरे पास आ जाना। मैं करा दूंगा।
- रिपोर्टर उसमें कितना लगेगा, ड्राइविंग टेस्ट नहीं दूंगा।
- संचालक- हो जाएगा, 7500 रुपए में कम्पलीट डीएल मिल जाएगा। जब आओगगे तो कुछ कम कर देंगे।

न्यू डीएल, रिन्युअल, डुप्लीकेट सबके अलग रेट
डीजे आईनेक्स्ट रिपोर्टर ने अपनी पहचान छुपा कर उसी मार्केट में कुछ अन्य एजेंट से भी बात की। एजेंट से बात करने में सामने आया कि नए डीएल से लेकर डीएल रिन्युअल, डुप्लीकेट, व्हीकल ट्रांसफर सबके अलग रेट निर्धारित हैं। एजेंट कार्यालय में कुछ कर्मचारियों से मिलकर आसानी से काम करा देते हैं। फिर चाहे डाक्यूमेंट में थोड़ी बहुत कमी क्यों न हो।

सरकारी व एजेंट के निर्धारित रेट

काम - सरकारी रेट एजेंट के रेट

बाइक या कार का लर्निंग डीएल- 200 रुपए - 1500 रुपए
बाइक-कार का लर्निंग डीएल- 350 रुपए - 1500 रुपए
बाइक या कार का परमानेंट डीएल- 700 रुपए- 6 से 7 हजार
बाइक-कार का परमानेंट डीएल- 1000 रुपए- 6 से 7 हजार
परमानेंट डीएल का रिन्युअल- 400 रुपए- 15 सौ से 2 हजार
बाइक का ट्रांसफर- 2 हजार रुपए-
कार का ट्रांसफर- 350 रुपए-3 हजार
बाइक की एनओसी- 00 रुपए- 2 हजार
कार की एनओसी- 00 रुपए- 2500 रुपए