कानपुर(ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन व कानपुर स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में संंडे को द स्पोट््र्स हब (टीएसएच) आर्य नगर में टीएसएच पैरा यूपी स्टेट टेबल टेनिस (टीटी) चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस तरह का आयोजन स्टेट में पहली बार टीएसएच में किया गया। अलग अलग कैटेगरी में मयंक, प्रियंका और प्रगति ने खिताब को अपने नाम किया। प्रदेश के अलग अलग जिलों से आए प्लेयर्स ने अपने टैलेंट को दिखाया। कॉम्पटीशन खत्म होने के बाद प्लेयर्स ने टीएसएच को देखा और जमकर तारीफ की।

कुछ ऐसा रहा इवेंट

व्हील चेयर क्लास वन इवेंट के फाइनल में प्रयागराज के मयंक ने बलरामपुर के हर्षवर्दन को 3-0 से हराकर खिताब जीता। महिलाओं की व्हील चेयर क्लास-2 स्पर्धा की खिताबी भिड़ंत में मेेजबान कानपुर की प्रियंका बाजपेयी ने कानपुर की ही प्रीति सिंह को 3-1 से हराकर विजेता बनीं। इसी तरह वूमेंस क्लब इवेंट के फाइनल में लखनऊ की प्रगति ने वाराणसी की प्रियांशी केसारी को 2-1 से हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया।

इन्होंने दिखाया टैलेंट

मथुरा की मेघा गुप्ता इस स्पर्धा में तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों के क्लास 4 व्हील चेयर इवेंट में त्रिवेंद्र सिंह विजेता और आशीष सिंह उप विजेता रहे। क्लास 5 वर्ग में मेंस व्हील चेयर इवेंट में पवन विजेता और अभिषेक उप विजेता बने। वहीं, क्लास 7 में स्टैंडिंग इवेंट में शिवम पाल विजेता और अंशुल अग्रवाल ने उप विजेता का खिताब अपने नाम किया। क्लास 8 में कुणाल अरोड़ा विजेता और तुषार उप विजेता रहे। क्लास 9 में ब्रिजेंद्र विजेता और राहुल गुप्ता उप विजेता बने। क्लास 10 में हरि पाराशर विजेता और राहुल सिंह उप विजेता रहे।