कानपुर (ब्यूरो) कानपुराइट्स की सुविधा के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आग्रह पर तीन साल पहले रेलवे ने श्रमशक्ति व संगम एक्सप्रेस का पनकी धाम स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया था। इससे साउथ सिटी में रहने वाले लाखों लोगों को काफी राहत मिली। वहीं सेंट्रल स्टेशन पर श्रमशक्ति व संगम एक्सप्रेस का पैसेंजर लोड भी 20 परसेंट कम हो गया। कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पैसेंजर लोड कम करने के लिए रेलवे गोविंदपुरी के बाद पनकी स्टेशन को भी रीडेवलप करने जा रहा है।
दिसंबर से शुरू हो जाएगा काम
रेलवे अधिकारियों की माने तो पनकी धाम स्टेशन धार्मिक स्थल चिन्हित है। रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार एनसीआर समेत देश के धार्मिक स्थल के स्टेशनों को रिडेवलपमेंट कर पहले से बेहतर बनाने की प्लानिंग हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत पनकी धाम स्टेशन को रिडेवलपमेंट करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर के सेकेंड वीक से निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
नया फुटओवर ब्रिज बनेगा
पनकी धाम स्टेशन पर अभी तक एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए सिर्फ एक फुटओवर ब्रिज था। जिससे पैसेंजर्स को काफी परेशानी होती है। इसे देखते हुए बीते दिनों जनप्रतिनिधियों ने स्टेशन में एक और फुटओवर ब्रिज बनाने का आग्रह रेलवे अधिकारियों से किया था। जिसको रेलवे बोर्ड की तरफ से मंजूरी दे दी गई है।