कानपुर (ब्यूरो) कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कानपुर के जीएसवीए एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है। एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की जांच की जाएगी। रैपिड टेस्टिंग के अरेंजमेंट करने के डायरेक्शन डीएम ने दिये हैं। इसके साथ ही टेस्ट पॉजिटिव आने पर पैसेंजर्स को क्वारंटीन करने को कहा गया है। उनकी जीन सिक्वेंसिंग के जरिए कोरोना के नये वैरिएंट की डिटेल ली जायेगी।

मास्क हो सकता कम्पलसरी
कोरोना के मामलों को लेकर जारी किये गये अलर्ट में फिलहाल एडवाइस दी गई है कि क्राउडेड एरियाज में जाने से पहले मास्क जरूर पहने और जरूरी होने पर ही ऐसी जगह जाएं। लेकिन फिलहाल मास्क को कम्पलसरी नहीं किया गया है। अपनी हेल्थ के लिए खुद से ही मास्क पहनने के लिए कहा गया है।

कोविड हास्पिटल्स होंगे रेडी
कोरोना से बचाव के लिए इस बार पहले से ही तैयार रहने के लिए कहा गया है। शहर के तमाम हास्पिटल्स में कोविड वार्ड तैयार रखने के लिए सीएमओ ने काम करना शुरू भी कर दिया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला हास्पिटल, एलएलआर समेत सभी हास्पिटल्स को तैयार रहने के लिए कहा गया है। जिसके बाद सीएमओ और डीएम इनका निरीक्षण करेंगे।

टेस्टिंग होगी तेज
कोरोना से बचाव के लिए टेस्टिंग को तेज करने के लिए कहा गया है। टेस्टिंग को तेजी के साथ करने के लिए कई टीमें बनाई जाएंगी और जिस तेजी के साथ पिछली कोरोना वेव में टेस्टिंग की गई थी उससे भी तेज स्पीड से काम किये जाने के लिए कहा गया है। सीएमओ ने अपने डिपार्टमेंट के डाक्टर्स के साथ मीटिंग में डायरेक्ट किया है कि टेस्टिंग के लिए कंट्रोल रूम एक्टिव किया जाए।

पैथोलॉजी टेस्टिंग जरूरी
कोरोना टेस्टिंग के साथ ही पैथोलॉजी में होने वाले टेस्ट भी तेजी से किये जाएं। चेस्ट एक्स-रे और ब्लड टेस्टिंग फैसिलिटीज को भी तेज किया जाए। सीएमओ आलोक रंजन ने बताया कि शासन की एडवाइजरी आने के बाद इस तरफ काम किया जा रहा है और जल्दी ही टेस्टिंग को और भी स्ट्रांग कर दिया जाएगा।

वैक्सिनेशन के बाद भी रहें अलर्ट
सीएमओ ने सभी को एडवाइस किया है कि वैक्सिनेशन जरूरी था लेकिन इसके बाद भी क्राउडेड एरिया में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें। वैक्सिनेशन के बाद भी कोरोना का नया वैरिएंट कितना एफेक्ट करेगा, यह नही कहा जा सकता है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शासन ने कोरोना से बचाव के लिए पहले से तैयार रहने के लिए कहा है और सभी हास्पिटल्स में इसके लिए डायरेक्शन दे दिये गये हैं।
आलोक रंजन, सीएमओ, कानपुर

पूरे प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों को और हास्पिटल्स के लिए वीसी के जरिए अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। मास्क का प्रयोग बाहर निकलने पर करना और जरूरी होने पर ही भीड़ में जाने के लिए एडवाइस किया जा रहा है। सरकार अपनी तैयारी कर रही है और सभी लोग इसमें सतर्कता बरतेंगे तो कोरोना से लड़ाई हम फिर जीतेंगे।
बृजेश पाठक, डिप्टी सीएम

कानपुर में कोरोना ने वर्ष 2020 में एंट्री की थी। मार्च में पहला कोरोना संक्रमित एनआरआई सिटी में मिला था। तब से अब तक 94626 कानपुराइट्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इनमें से 92 हजार से अधिक कोरोना पेशेंट स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से 81 हजार से अधिक कोरोना पेशेंट होम आइसोलेशन के जरिए स्वस्थ हो गए थे, जबकि 11543 को इलाज के लिए हैलट सहित अन्य हॉस्पिटल्स में एडमिट कराना पड़ा था.वहीं 1924 कोरोना पेशेंट्स की इलाज की दौरान मौत हो गई थी। इसमें से अधिक मौतें कोरोना की दूसरी लहर में हुई थी। वेडनेसडे को भी एक कोरोना संक्रमित मिला। इसके साथ ही सिटी में एक्टिव केस की संख्या दो हो गई है।

कोरोना की एंट्री-मार्च 2020
टोटल केस-- 94626
स्वस्थ हुए-- 92701
डेथ हुईं-- 1924
एक्टिव केस-- 2