कानपुर (ब्यूरो) स्मार्ट सिटी के मुताबिक, इस स्टेडियम को मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को इंटरनेशनल लेवल पर डिजाइन किया गया है। इसे इस तरह बनवाया गया है कि इसमें रेवेन्यू भी आए और इसी पैसे से स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स चलता रहे। इसे 42.44 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया जा रहा है, जो सिटी का दूसरा सबसे महंगा प्रोजेक्ट है। सिटी का ऐसा पहला स्टेडियम है, जहां इतने प्रकार के गेम्स के ऑप्शन दिए गए हैं। इसके बनने से जहां एक तरफ खिलाडिय़ों को आगे बढऩे का मौका मिलेगा, वहीं दूसरी तरफ कानपुर को भी नई उपलब्धि मिलेगी।
32 हजार वर्गमीटर में
इस स्टेडियम में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लग्जरी सुइट्स और क्लब कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। जिसे लोग पैसे देकर किराए पर यूज कर सकते हैं। हालांकि रेट अभी तक तय नहीं किया गया है। साथ ही इसमें कॉमर्शियल एक्टिविटी करने के लिए भी खूब स्पेस दिया गया है। नगर निगम के पालिका स्टेडियम में पहले सिर्फ क्रिकेट खेलने की फैसिलिटी थी, 32 हजार से अधिक वर्ग मीटर लैंड पर पूरा स्टेडियम बना हुआ है।
बनने के बाद रेट होंगे तय
स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम के बनने के बाद अलग-अलग गेम के प्रैक्टिस के लिए अलग-अलग फीस तय की जाएगी। इसमें खिलाड़ी अपने मनमुताबिक गेम में प्रैक्टिस करने के लिए एंट्री ले सकते हैं। स्टेडियम के इनॉग्रेशन के बाद फीस को लेकर चार्ट तैयार किया जाएगा। जिसमें महीने और सलाना के हिसाब से रेट तय किया जाएगा।
कानपुर की तर्ज पर तीन शहरों
एमएचपीएल के डायरेक्टर प्रनीत अग्रवाल ने बताया कि स्टेडियम बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। संभावना है कि इसे अगस्त में तैयार कर दिया जाए। इसके बनने के बाद इसी के तर्ज पर वाराणसी, अलीगढ़ और बरेली में स्पोर्टस कांप्लेक्स बनाया जाएगा।
ये ये होंगे गेम्स
स्विमिंग, कबड्डी, हैंडवाल, बाक्सिंग, रेसलिंग, कराटे, जूडो, तलवारबाजी, योगा, वेट लिफ्टिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्विमिंग, जिम्नास्टिक, वालीबाल, स्क्वैश, शूटिंग, बास्केटबॉल, गोल्फ, ताइक्वांडों समेत अन्य गेम शामिल है।
पालिका स्टेडियम में स्पोर्टस कांप्लेक्स बनाने का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। इसके बनने से कई खिलाडिय़ों को आगे बढऩा का मौका मिलेगा। संभावना है कि अगले तीन महीने में इसे कंप्लीट कर दिया जाए।
आरके सिंह, स्मार्ट सिटी प्रभारी