कानपुर (ब्यूरो) केशवपुरम निवासी योगेश परमार उर्फ गुड्डू सिंह का धामीखेड़ा में होटल बन रहा है। होटल में हरदोई निवासी 25 साल का रवि पेंटिंग का काम कर रहा था। गुरुवार दोपहर रवि दीवार पर पुट्टी लगा रहा था। होटल मालिक गुड्डू सिंह मौजूद थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज आई और पेंटर को फर्श पर लहूलुहान हालत में गिरा पाया। गुड्डू, उनका ड्राइवर संदीप घायल पेंटर को फौरन हैलट ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसा या फिर हत्या?
कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच में पेंटर की गोली लगने से मौत की बात सामने आई है। गोली होटल मालिक गुड्डू सिंह के ड्राइवर संजय की बंदूक से अचानक चली थी। होटल मालिक की भूमिका की भी जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के समय पेंटर की होटल मालिक से बहस भी हुई थी। इसलिए पता लगाया जा रहा है कि कहीं आवेश में आकर होटल मालिक ने तो गोली नहीं चलाई।

4 घंटे बाद पुलिस को सूचना
सरेराह एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में पेंटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस को मामले की जानकारी ही नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम का मेमू आने पर पुलिस वारदात के 4 घंटे बाद मौके पर पहुंची। जिसके बाद मामले की तफ्तीश शुरू की गई। चर्चा यह भी रही कि होटल मालिक उसका ड्राइवर इलाके के गेस्ट हाउस में कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत करते दिखे।