- 19 अक्टूबर से क्लासेस के लिए सिटी के स्कूल्स तैयार, एक क्लास में सिर्फ 12 स्टूडेंट बैठाए जाएंगे
- संक्रमण से बचाने के लिए ज्यादतर स्कूलों में होगी कोविड किट के साथ अन्य इंतजाम भी रहेंगे
KANPUR: कोरोना काल में 19 अक्टूबर से स्कूलों को खोलने के आदेश जारी हुए है। सरकारी स्कूल जहां बजट का रोना रो रहे हैं वही ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों ने अपनी तैयारी कर ली है। क्लास में 12 स्टूडेंट्स से ज्यादा नहीं बैठाने की बात कुछ प्राइवेट स्कूल्स कर रहे हैं। स्कूल के मेनगेट पर ही ऑक्सीजन लेवल चेक किया जाएगा। लेवल सही होने पर भी एंट्री दी जाएगी।
टीचर्स का रोस्टर भी बदलेगा
टीचर्स का रोस्टर भी ऐसा होगा कि स्टूडेंट्स बिल्कुल अकेले न रहें। क्लासेस के बाहर कर्मी सैनिटाइजर से उनके हाथों को सैनिटाइजर करेंगे। भूलवश छात्र मास्क पहनकर नहीं आते हैं, तो उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। जल्दी ही कई स्कूलों में कोविड पेंट कराने की भी तैयारी है।
''छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। अभिभावकों के सहमति पत्र भी मिल रहे हैं। छात्र बिना घबराए स्कूल आ सकते हैं.''
- वनिता मेहरोत्रा, प्रिंसिपल शी¨लग हाउस स्कूल
''स्कूल में कुछ दिनों पहले नीट परीक्षा आयोजित कराई गई थी। तभी कोविड-19 से संबंधित सभी तैयारियां कर ली गई थीं। स्कूल पूरी तरह से संचालन के लिए तैयार हैं। ''
- आलोक मिश्रा, संस्थापक, डीपीएस आजाद नगर