- कोरोना के झटके से उबरे तो बर्ड फ्लू ने ठप किया कारोबार, डिमांड 90 फीसदी तक गिरी

KANPUR: महीनों तक कोरोना वायरस संक्रमण की मार झेलने के बाद पोल्ट्री उद्योग में सरगर्मी बढ़ी थी लेकिन अचानक बर्ड फ्लू के झटके से पूरा कारोबार फिर थम सा गया है। सिटी में रोज होने वाले चिकन और अंडों के करोड़ों के कारोबार पर बर्ड फ्लू का बम फूट पड़ा है। जिसकी चपेट में चिकन और अंडों का कारोबार करने वाले हजारों लोग भी आ गए हैं। शहर में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद संडे को मुर्गा मार्केट समेत शहर में ज्यादातर जगहों पर चिकन और अंडों की दुकानें बंद करा दी गईं। कुछ हिस्सों को छोड़ कर ज्यादातर जगहों पर चिकन और अंडों की बिक्री बंद रही।

बड़े घाटे की ओर पोल्ट्री उद्योग

मुर्गा मार्केट में व्यापार करने वाले चिकन कारोबारी महमूद बताते हैं कि बीते साल कोरोना वायरस की वजह से कई महीनों तक व्यापार प्रभावित रहा था। दो तीन महीनों से हालात सुधरे थे। कारोबार पटरी पर आया था, लेकिन साल की शुरुआत में ही बर्ड फ्लू की आहट के साथ पूरी मार्केट को बंद करा दिया गया है। हमारे पास पहले से मुर्गियों का काफी स्टॉक था, लेकिन एकदम से बंदी करने से इस स्टॉक का क्या करें समझ नहीं आ रहा है।

कानपुर में पोल्ट्री उद्योग-

ख्क् बड़े पोल्ट्री फार्म कानपुर के आसपास

7ख्- थोक चिकन कारोबारी मुर्गा मार्केट और उसके आसपास

900- किचन और अंडे की दुकानें शहर में

भ्0- हजार चिकन की खपत आम दिनों में

क् लाख- चिकन की खपत छुट्यिों के दौरान

फ्.भ्0 लाख- अंडों की रोजाना खपत शहर में

क्भ्- परसेंट रह गई बिक्री किचन और अंडों की श्ाहर में

कारोबार पर कानूनी मार

कानपुर जू में बर्ड फ्लू की पुष्टि की के बाद उसके आसपास करीब क्0 किमी क्षेत्र में धारा क्ब्ब् लागू कर दी गई है। जिसमें सिटी का अधिकांश हिस्सा आ गया है। इन एरिया में अगर कोई व्यक्ति चिकन की दुकान खोलता है या छिपाकर मुर्गा,मुर्गी रखता या बेचता है तो उसके खिलाफ धारा क्ब्ब् के उल्लघंन के साथ ही धारा क्88 के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत सभी थाना प्रभारियों को एसीएम को डीएम ने पहले ही निर्देश दे दिए हैें।