इस किताब के लेखक चक फ़ैरर ओसामा बिन लादेन को मारने वाली अमरीका की नेवी सील टीम सिक्स के पूर्व अधिकारी है। ओसामा बिन लादेन की मौत पर अमरीकी सरकार के दावे को चुनौती देते हुए चक फ़ैरर ने अपनी किताब में लिखा है कि लादेन को रेड शुरू होते ही मार दिया गया था।
ब्रिटेन के अंग्रेज़ी अख़बार द टेलीग्राफ़ को दिए एक साक्षात्कार में चक फ़ैरर ने कहा, ''ओसामा बिन लादेन रेड शुरू होने के 90 सेकेंड्स के भीतर ही मार दिए गए थे, ना कि किसी लंबी मुठभेड़ के बाद। लादेन पर चार राउंड गोलियां चलाई गईं थी.''
द टेलीग्राफ़ को दिए गए इस साक्षात्कार में चक फ़ैरर ने यह दावा किया है कि उन्होने ऐबटाबाद रेड में शामिल रहे कई सैनिकों से बातचीत की है।
हेलिकॉप्टर क्रैश
अख़बार के मुताबिक़ चक फ़ैरर ने नेवी सील टीम सिक्स के ऐबटाबाद में उतरने और एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बारे में अमरीकी सरकार की ओर से जारी किए गए ब्यौरे को भी चुनौती दी है।
द टेलीग्राफ़ के अनुसार, चक फ़ैरर ने कहा कि, ''सील टीम सिक्स के सैनिक ऐबटाबाद में लादेन के घर की छत पर हेलिकॉप्टर से उतरे और फ़िर घर के अंदर घुसे, ना कि ज़मीन के रास्ते से.''
चक फ़ैरर के अनुसार ओसामा बिन लादेन के मरने के कुछ मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर एक दीवार से जा टकराया। किताब के लेख़क चक फ़ैरर का मानना है कि अगर सैनिक सीढी़यों के रास्ते ओसामा बिन लादेन तक पहुँचते, जैसा कि सरकारी तौर पर बताया गया है, तो फ़िर लादेन को अपना बचाव करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता।
द टेलीग्राफ़ के मुताबिक़ फ़ैरर ने यह भी कहा है कि अल क़ायदा प्रमुख़ ओसामा बिन लादेन को बचाने की कोशिश में लादेन की सबसे छोटी पत्नी अमल बिन लादेन के पैर में गोली लग गई थी। चक फ़ैरर की यह किताब इस महीने के अंत तक रिलीज़ होनी है।
International News inextlive from World News Desk