कानपुर (ब्यूरो)। सरकारी विभागों की लापरवाही कानपुराइट्स की जान पर भारी पड़ रही है। खुले पड़े नाले लोगों की जिंदगी निगल रहे हैैं। जरा सी चूक और जिंदगी पर ब्रेक। नगर निगम अफसरों की लापरवाही के चलते शहर के मैनहोल व नाले सफाई के बाद खुले छोड़ दिए गए हैं। गुरुवार रात ही बर्रा चार पुलिया के पास नाले में बर्रा आठ वरुण विहार निवासी वृद्ध टेंट हाउसकर्मी सुनील जायसवाल की गिरकर मौत हो चुकी है। इससे पहले भी पांच लोग खुले नाले में गिर चुके हैं, जिनमें चार की जान जा चुकी है, जबकि एक अस्पताल में भर्ती है।
डेढ़ महीने पहले की नाले की सफाई की और खुला छोड़ गए
उस्मानपुर कालोनी में करीब डेढ़ महीने पहले नगर निगम जोन-तीन के अभियंत्रण विभाग ने नाले की सफाई कराई थी लेकिन उसके बाद उसे खुला छोड़ गए। इससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कतें हो रही है। दुकानदारों ने लोहे की जाली लगा ग्राहकों के आने-जाने का रास्ता बना रखा है। नाला खुला होने की वजह से लोगों को बच्चों की सुरक्षा की ङ्क्षचता सताने लगी है।
बसंत विहार में बच्चे की मौत
बसंत विहार इलाके की मुख्य सडक़ किनारे करीब तीन फीट चौड़ा एक किलोमीटर लंबा नाला है,जो सालों से खुला पड़ा है। इसकी वजह से बीते साल 10 साल का बच्चा और कई गोवंशी गिर चुके हैं। नाला लोगों के घरों के बाहर से गुजरा है। कुछ लोगों ने पटिया लगा रखी है लेकिन ज्यादातर नाला खुला पड़ा है,जिससे लोगों को खतरा बना हुआ है।
अपार्टमेंट के बाहर खुला छोड़ा नाला
किदवई नगर के ब्लाक में एक अपार्टमेंट के बाहर नाला गुजरा है। लोगों ने नाले को सीमेंट से पूरा ढक रखा था। कुछ समय पहले नाला सफाई के लिए उसे तोड़ा गया था। सफाई के बाद उसे ढकने की जगह खुला ही छोड़ दिया,जिसमें कभी भी कोई हादसे का शिकार हो सकता है।