कानपुर(ब्यूरो)। रूस यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से चल रहा युद्ध महंगाई के साथ अब सीएनजी पर भी असर डालने लगा है। सैटरडे से शुरू हुई किल्लत का असर संडे को दिखने लगा। सीएनजी स्टाक पूरी तरह से खत्म होने के चलते छह सीएनजी स्टेशन बंद हो गए जबकि अन्य सीएनजी स्टेशन बचे स्टाक से कम मात्रा में आपूर्ति कर रहे हैं। सीएनजी की किल्लत के चलते वाहन चालक भी एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक भटकने को मजबूर हैं। सीयूजीएल अधिकारियों के मुताबिक एक सप्ताह का स्टाक बचा है। हालांकि अभी पीएनजी की सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन युद्ध ऐसे ही चलता रहा तो बड़ा संकट खड़ा हो सकता है।
इंपोर्ट पर भी असर पड़ा
सिटी में 34 सीएनजी स्टेशन हैं। जिससे करीब 1.25 लाख किग्रा सीएनजी की प्रतिदिन की खपत है। 73 हजार सीएनजी वाहनों के साथ होटल, रेस्टोरेंट, इंडस्ट्री और फैक्ट्रियों को भी सीएनजी आपूर्ति की जाती है। रूस यूक्रेन के बीच युद्ध का असर अब सीएनजी पर पडऩे लगा है। सीयूजीएल अधिकारी बताते हैं कि युद्ध के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल व गैस के दाम बढ़ गए हैं जिससे इंपोर्ट पर भी असर पड़ा है। यही कारण है कि सीयूजीएल को दी जा रही सीएनजी में कटौती कर दी गई। इस वजह से संडे को मरजान, सुशील मोटर्स, कानपुर कैरियर, हरी फीङ्क्षलग, गोपीनाथ और अमर मोटर्स सीएनजी स्टेशन पूरी तरह बंद हो गए जबकि अन्य 28 सीएनजी स्टेशन से आपूर्ति मांग के मुताबिक नहीं हो पा रही।
सभी फुल करा रहे टंकी
सीएनजी उपभोक्ता वाहन लेकर एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक भटक रहे हैं। सीएनजी में अचानक आयी कमी से सीएनजी स्टेशनों पर वाहनों की कतारें भी लगने लगीं। निजी के साथ व्यावसायिक वाहन चालक भी टंकी फुल कराने के चक्कर में परेशान हैं। अधिकारी बताते हैं कि पहले की तुलना में करीब एक लाख किग्रा सीएनजी कम मिल रही है इसी के चलते समस्या बढ़ी है। कंपनी की कोशिश है कि क्षेत्र में एक सीएनजी स्टेशन से लगातार आपूर्ति होती रहे ताकि लोगों को इधर-उधर परेशान न होना पड़े।
पीएनजी यूजर्स को प्रॉब्लम नहीं
सिटी में पीएनजी के 1.30 लाख कस्टमर्स हैं। उनकी आपूर्ति में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। अधिकारी बताते हैं कि पीएनजी की आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। जरूरत पड़ी तो इंडस्ट्री और फैक्ट्रियों को होने वाली सीएनजी आपूर्ति में कटौती की जाएगी।
-----
रूस यूक्रेन युद्ध की वजह से सीएनजी में कटौती की गई है। हम लगातार स्थिति पर निगाह बनाए हैं। कोशिश है कि क्षेत्र में यदि तीन सीएनजी स्टेशन हैं तो कम से कम एक से आपूर्ति लगातार जारी रहे। पीएनजी यूजर्स को कोई प्रॉब्लम नहीं आने दी जाएगी।
-हिरदेश कुमार, डायरेक्टर सीयूजीएल
-----------
सीएनजी इन कानपुर: फैक्ट फाइल
34 सीएनजी स्टेशन हैं कानपुर जिले में टोटल
1.25 लाख किग्रा सीएनजी की प्रतिदिन की खपत
73 हजार वाहन सीएनजी से चलते हैं शहर में
250 के करीब इंडस्ट्रीज को होती है सीएनजी सप्लाई
100 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट को भी सप्लाई