- पेशेंट्स को दी जाने वाली कई जरूरी दवाएं पूरी तरह से खत्म, सीएमएस ने एक्टिंग प्रिंसिपल को दी जानकारी
-यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन को दवाओं के आर्डर और एडवांस पेमेंट के बाद भी नहीं हुई दवाओं की सप्लाई
KANPUR: सिटी के सबसे बड़े एलएलआर(हैलट) हॉस्पिटल में इलाज को लेकर संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, पेशेंट्स को दी जाने वाली कई जरूरी दवाएं अब पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। वहीं यूपी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन को दवाओं के आर्डर और उसका एडवांस पेमेंट करने के बाद भी अब तक दवाओं की सप्लाई नहीं होने से संकट गहरा गया है। फ्राईडे को हैलट अस्पताल के सीएसएस ने दवाएं खत्म होने की जानकारी एक्टिंग प्रिंसिपल डॉ। रिचा गिरि को दी। दवाओं की किल्लत को देखते हुए तत्काल उनकी सप्लाई और वैकल्पिक इंतजामों को लेकर भी दोनों में चर्चा हुई। वहीं अस्पताल प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर दवा खरीदने के लिए भी 41 लाख रुपए का प्रस्ताव भेजा था। जिसे लौटा ि1दया गया।
फंस गई पेशेंट्स की दवा
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में दवाओं की खरीद को लेकर साल 2020-21 में शासन ने नई व्यवस्था लागू की थी। जिसमें 80 परसेंट दवाओं की आपूर्ति सप्लाई कार्पोरेशन को करनी थी। जबकि 20 परसेंट दवा की खरीद स्थानीय स्तर पर रेट कांट्रैक्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन को करनी थी। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज यूपी का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज हैं जहां ओपीडी में हर साल लाखों पेशेंट्स आते हैं इसके अलावा इनडोर में भी हजारों पेशेंट्स भर्ती होते हैं। नई व्यवस्था के साथ कोरोना वायरस का खतरा आने से दवाओं की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। कॉलेज प्रशासन ने इसे लेकर शासन को भी जानकारी दी है। स्थानीय स्तर पर दवाओं की खरीद के लिए बजट भी खत्म हो चुका है। जो दवाएं खत्म हुई हैं उसमें कई एंटीबायोटिक दवाएं भी हैं जोकि बेहद जरुरी हैं।
एडवांस पेमेंट पर नहीं आई दवा
कॉलेज प्रशासन ने यूपीएमएससी को हैलट व संबद्ध अस्पतालों में 119 तरह की दवाओं की सप्लाई के लिए 1.30 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट किया है,लेकिन फिर भी दवाओं की आपूर्ति नहीं हो सकी है। दवाओं के आने के अभी भी एक से दो हफ्ते का वक्त लग सकता है।
आंकड़ों पर एक नजर
80 परसेंट दवाओं की सप्लाई मेडिकल कार्पोरेशन को करनी है
20 परसेंट दवा की खरीद स्थानीय स्तर पर कॉलेज प्रशासन को करेगा
41 लाख का लोकल लेवल का दवा खरीद प्रस्ताव भी नामंजूर
119 दवाओं का आर्डर दिया गया है मेडिकल कॉर्पोरेशन को
1.30 करोड़ रुपए का एडवांस पेमेंट भी कर दिया गया कोर्पोरेशन को
मेडिकल कॉर्पोरेशन को 119 दवाओं का आर्डर दिया है। सीएमएस ने दवाएं खत्म होने की जानकारी दी है। शासन को इस समस्या को लेकर जानकारी दी है। साथ ही वैकल्पिक इंतजाम भी किए जा रहे हैं।
- प्रो। रिचा गिरि, एक्टिंग प्रिंसिपल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज