- कोरोना से रिकवरी रेट 95.63 परसेंट पहुंचा, एक्टिव केस बचे 583

- संडे को 49 पेशेंट हुए रिकवर, 35 नए संक्रमित मिले

KANPUR कभी कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स से भरे रहने वाले कोविड हॉस्पिटल्स अब खाली हो रहे हैं। संडे तक शहर में महज 75 कोरोना संक्रमितों का ही इन हॉस्पिटलों में ट्रीटमेंट चल रहा था। जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं। सीएमओ की ओर से संडे को जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में 49 पेशेंट्स ने जहां कोरोना संक्रमण को मात दी। वहीं 35 नए संक्रमित भी मिले। सिटी में इस बीमारी के अब तक 32,150 पेशेंट्स मिल चुके हैं। जिसमें से 95.63 परसेंट यानी 30,746 लोग सभी भी हो गए। संडे को कोविड की वजह से किसी पेशेंट की मौत नहीं हुई। साथ ही एक्टिव केसेस की संख्या घट कर 583 रह गई।

इन इलाकों में मिले नए संक्रमित

मंधना, कराची खाना, बर्रा, पनकी, लाजपत नगर, आवास विकास हंसपुरम, उर्सला कैंपस,जाजमऊ, विष्णुपुरी, किदवई नगर, इंद्रा नगर, कल्याणपुर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, पांडु नगर, शास्त्री नगर, चौबेपुर, गुजैनी, बिल्हौर, नवाबगंज

होम आइसोलेशन में 48 रिकवर

संडे को सिटी में होम आइसोलेशन में इलाज के बाद 48 संक्रमित ठीक हो गए। अब तक 22246 पेशेंट्स घर में ही इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। वहीं 1 पेशेंट को रिजेंसी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 8500 पेशेंट्स को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है।

एंटीजेन टेस्ट में 4 पॉजिटिव

कोरोना वायरस की पहचान के लिए संडे को 2,532 लोगों की जांच की गई। सबसे ज्यादा 1253 लोगों के सैंपलों की एंटीजेन रैपिड कार्ड से जांच की गई। जिसमें से 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। वहीं आरटीपीसीआर जांच के लिए 1133 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। जबकि 146 सैंपलों को ट्रू नॉट व सीबी नॉट मशीन से जांच के लिए भेजा गया।