- संडे को 37 सेंटर्स पर 4620 लोगों को लगनी थी सेकेंड डोज, सिर्फ 330 ही पहुंचे

KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लगातार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है,लेकिन वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद दूसरी डोज लेने के लिए बेहद कम लोग आ रहे हैं। संडे को 37 सेंटर पर 45 साल से ज्यादा उम्र के 4620 लोगों को कोविशील्ड व कोवैक्सीन की सेकेंड डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन सिर्फ 330 लोगों ने ही डोज ली। वैक्सीनेशन अभियान के दौरान ज्यादातर सेंटरों पर सन्नाटा पसरा रहा। मालूम हो कि शहर में अब तक 5.01 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई है,लेकिन सेकेंड डोज अभी सिर्फ 94 हजार लोगों को ही लग पाई है।

आज 107 सेंटरों पर होगा वैक्सीनेशन

18 से 44 साल: कोविशील्ड फ‌र्स्ट डोज-

कल्याणपुर, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी हेल्थ सेंटर, बिठूर, पनकी, मंधना, सरसौल, नर्वल, बिधनू, मझावन, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घाटमपुर,पतारा, भीतरगांव,अमौर, बैरी कल्याणपुर, रावतपुर, गुजैनी, जागेश्वर अस्पताल, जरौली, ग्वालटोली,एसएडी हरजिंदर नगर,हरजिंदर नगर यूपीएचसी, बीएन भल्ला, धरीपुरवा, उर्सला, डफरिन, केपीएम, चाचा नेहरू, अनवरगंज,जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,नवाबगंज,हुमायुंबाग,नेहरू नगर, रामबाग, कैंट,कृष्णा नगर, लोको अस्पताल,पीएसी अस्पताल।

45 प्लस वालों को: कोविशील्ड

कल्याणपुर, सचेंडी, सरसौल, हाथीपुर, बिधनू, मेहरबान सिंह का पुरवा, बिल्हौर,अरौल,शिवराजपुर,डुंडवा जमौली,चौबेपुर,बनसठी,ककवन,घाटमपुर,कुरिया, पतारा,श्याढारी,भीतरगांव,नानकारी, अर्मापुर,मिर्जापुर,गुजैनी,जागेश्वर अस्पताल,उस्मानपुर, जय प्रकाश नगर,जूही, बर्रा, ग्वालटोली मेटरर्निटी,एसएडी हरजिंदर नगर, जाजमऊ,नौबस्ता,लालपुर, बीएन भल्ला,गंगापुर,उर्सला, कानपुर कोर्ट,पुलिस अस्पताल,डफरिन, चाचा नेहरू,रायपुरवा, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज,ज्योरा, नवाबगंज,सीसामऊ,दर्शनपुरवा,कैंट,कंबाइंड हॉस्पिटल,लोको हॉस्पिटल,एचएएल।

45 प्लस वालों को: कोवैक्सीन-

कल्याणपुर,बिल्हौर,शिवराजपुर,चौबेपुर,घाटमपुर,जागेश्वर,ग्वालटोली,हरजिंदर नगर, किदवई नगर, डफरिन,अनवरगंज,नेहरू नगर, कृष्णा नगर।