- फ्राईडे को 79 कोरोना पेशेंट हुए स्वस्थ, 33 नए संक्रमित मिले
- 3 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत, 4029 की हुई जांच
>kanpur@inext.co.in
KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमितों की संख्या फ्राईडे को और कम हो गई। एक्टिव केसेस का आंकड़ा 671 पर पहुंच गया। 24 घंटे में 79 कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स सही हो गए। जबकि इस दौरान 33 नए संक्रमित मिले। हालाकि फ्राईडे को तीन संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। इन पेशेंट्स का एलएलआर हॉस्पिटल, रामा मेडिकल कॉलेज और रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सिटी में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,738 हो गई है। जिसमें से 30,260 पेशेंट्स सही भी हो गए।
इन एरियाज के संक्रमितों की हुई मौत-
चमनगंज- 74 साल महिला, मंगला विहार-65 साल पुरुष, देव नगर- 49 साल पुरुष
इन एरियाज में मिले नए संक्रमित-
खपरामोहाल, रतनलाल नगर, आर्यनगर, मसवानपुर, जूही कलां, बर्रा विश्वबैंक, अशोक नगर, पनकी, केशव नगर, हरजिंदर नगर, शताब्दी नगर, रेलबाजार, बाबूपुरवा, कल्याणपुर, लखनपुर, तेजाब मिल कैंपस, अनवरगंज, गीता नगर, कैंट, अजीतगंज, जाजमऊ, नवाबगंज, शारदा नगर।
15 को किया अस्पतालों से डिस्चार्ज
सिटी में फ्राईडे को 15 संक्रमितों को ठीक हो जाने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। सबसे ज्यादा 7 पेशेंट्स हैलट से घर भेजे गए। जबकि रिजेंसी हॉस्पिटल से 5, कांशीराम अस्पताल से 2 पेशेंट्स घर भेजे गए। जबकि 64 संक्रमित होम आइसोलेशन में ही सही हो गए।
एंटीजेन जांच में 13 पॉजिटिव
सिटी में फ्राईडे को कुल 4029 सैंपल की जांच की गई। जिसमें से सबसे ज्यादा 2102 लोगों की रैपिड कार्ड के जरिए जांच हुई। इस दौरान 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आरटीपीसीआर जांच के लिए 1796 सैंपल कोविड लैब भेजे गए। ट्रूनॉट मशीन से 131 सैंपलों की जांच की गई।