कानपुर(ब्यूरो)। आधी आबादी को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व दिए जाने के राजनीतिक दल दावे जरूर कर रहे हैं, लेकिन उनके दावों की पोल में खुल गई है। ज्यादातर दलों ने महिलाओं को टिकट देने से किनारा किया है। इनमें प्रमुख राजनीतिक दल भी शामिल हैं। यही वजह है कि कानपुर की दस 10 असेंबली सीट में 45 परसेंट से अधिक महिला वोटर्स होने के बावजूद भी लगभग 10 परसेंट ही फीमेल कैंडीडेट किस्मत अजमाती नजर आएंगी।

दस सीट में 15.93 लाख वोटर्स
कानपुर में दस असेंबली सीट हैं। इन दस सीट में टोटल 34.89 लाख वोटर्स हैं। इनमें से मेल वोटर्स 18.95 लाख हैं, वहीं फीमेल वोटर्स की संख्या 15.93 लाख हैं। इस तरह कानपुर की दस असेंबली सीट में मिलाकर महिला वोटर्स की टोटल संख्या 45 परसेंट से अधिक हैं। जबकि चुनाव मैदान में 93 कैंडीडेंट्स में से केवल 11 ही महिलाएं है। यानि 45 परसेंट से महिला वोटर्स होने के बावजूद भी लगभग 10 परसेंट फीमेल कैंडीडेंट ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें भी कई निर्दलीय चुनाव लड़ रही है।

एक भी कैंडीडेट नहीं
कानपुर की कैंट और महाराजपुर असेंबली सीट ऐसी है, जहां एक भी महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि कैंट में 12 कैंडीडेट किस्मत अजमा रहे हैं। वहीं महाराजपुर असेंबली सीट पर 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि कैंट और महाराजपुर में राष्ट्रीय पार्टियों सहित लगभग सभी दलों ने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं। वहीं दूसरी ओर किदवई नगर, बिठूर, गोविन्द नगर, आर्य नगर और सीसामऊ में केवल एक-एक महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जबकि इन पांच सीट्स पर 39 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर बिल्हौर असेंबली सीट पर टोटल 10 कैंडीडेट किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 3 महिला प्रत्याशी है। इसी तरह कल्याणपुर में 3 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इस सीट पर टोटल कैंडीडेट्स की संख्या 8 है।

असेंबली-टोटल कैंडीडेट-- फीमेल
किदवई नगर -- 10-- 1
बिल्हौर -- 10-- 3
बिठूर -- 8- 1
कैंट -- 12-- 0
गोविंदनगर -- 6-- 1
आर्य नगर -- 7- 1
सीसामऊ -- 8-1
महाराजपुर -- 13--0
कल्याणपुर -- 8-3
टोटल -- 82 --11
--(टोटल--93)
--------
असेंबली- मेल-फीमेल
बिल्हौर -- 211370 -- 179516
बिठूर -- 199063 -- 165054
कल्याणपुर --187567 --161985
गोविन्द नगर -- 189631 -- 158984
सीसामऊ -- 147135 -- 125963
आर्य नगर-- 185472-- 161173
किदवई नगर-- 196885-162112
महाराजपुर-- 241638--197011
घाटमपुर-- 175826-- 146731
टोटल-- 1895815-- 1593500
--


टोटल असेंबली सीट-10
टोटल वोटर-- 3489575
टोटल कैंडीडेट-- 93
टोटल मेल कैंडीडेट--82
टोटल फीमेल कैंडीडेट--11