कानपुर (ब्यूरो) कीव और खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटीज को छोड़कर सभी ने ऑनलाइन क्लासेज के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। यूक्रेन से निकलकर भारत आए छात्र-छात्राओं के पास हंगरी सरकार की ओर से वहां पढ़ाई जारी रखने का प्रस्ताव दिया गया था। अब पोलैंड और रोमानिया की सरकारों ने भी भारतीय छात्रों को यूक्रेन के बराबर खर्चे पर पढ़ाई जारी रखने का प्रस्ताव दिया है।
सुमी से निकलीं कीर्ति
यूक्रेन की सुमी मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही एनआरआई सिटी निवासी कीर्ति मिश्रा भी अन्य स्टूडेंट्स के साथ वहां से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहीं। उसने कॉल करके अपने पिता को जानकारी दी। कीर्ति को लेने के लिए नोएडा में उनकी मां अपनी दूसरी बेटी के घर पर रुकी हुई हैं कीर्ति के गुरुवार तक भारत आने की उम्मीद है।