कानपुर (ब्यूरो) फस्र्ट फेज में 774 एसी बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को फायदा होगा। वहीं सेकेंड फेज में 3 हजार किमी दूरी की बसों में पैसेंजर्स को भी ऑनलाइन बुकिंग की फेसेलिटी मिलेगी। बेवसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर बसों का किराया, रूटों की फीडिंग का काम पूरा हो गया है।

इनमें करा सकेंगे बुकिंग-
वोल्वो, स्कैनिया, एसी जनरथ, शताब्दी, पिंक बस,स्लीपर कोच, पवनहंस

कानपुर रूट की बसों में भी सुविधा
यूपीएसआरटीसी की बसों में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा कुल 212 रूटों पर मिलेगी। इसमें इंटर स्टेट डेस्टिनेशन व दूसरे राज्यों में जाने वाली बसें भी शामिल हैं। लखनऊ, दिल्ली, आगरा, गोरखपुर, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज के अलावा उत्तराखंड, जयपुर, राजस्थान, पंजाब और बिहार जैसे स्टेट में जाने वाली सरकारी बसों में भी ऑनलाइन एडवांस और तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

तीन दिन में मिलेगा रिफंड
यूपीएसआरटीसी के आईटी मैनेजर यजुवेंद्र ङ्क्षसह बताते हैं कि परिवहन निगम की ऑनलाइन बुङ्क्षकग की एक यह भी खासियत होगी कि टिकट कैंसिल कराने पर अगले तीन वर्किंड डेज यानी 72 घंटे में टिकट रिफंड का पैसा पैसेंजर के खाते में आटोमेटिक ट्रांसफर कर दिया जाएगा।