- फॉर्म में वेब रजिस्ट्रेशन नंबर बाद में भरवाएंगे कॉलेज, स्टूडेंट्स को होल्ड करने का प्रॉसेस शुरू
KANPUR (12 July):
शहर के तमाम डिग्री कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गए हैं। डीएवी, डीबीएस, डीजी, बीएनडी समेत कई प्रतिष्ठित कॉलेजों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। स्टूडेंट्स से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे है। आवेदन में यूनिवर्सिटी की ओर से मिलने वाले वेब रजिस्ट्रेशन नंबर (डब्ल्यूआरएन) का कॉलम ब्लैंक रखा जा रहा है। जैसे ही यूनिवर्सिटी प्रशासन डब्ल्यूआरएन की प्रक्रिया शुरू करेगा, स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराकर डब्ल्यूआरएन प्राप्त कर लेंगे। इसके बाद कॉलेज प्रशासन स्टूडेंट्स को फाइनल फॉर्म सबमिट करने से पहले खाली छोड़े गए डब्ल्यूआरएन कॉलम भ्ारवा लेगा।
ज्यादा इंतजार ठीक नहीं
ऑनलाइन एडमिशन प्रॉसेस शुरू करने वाले कॉलेजों का कहना है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हुए काफी समय बीत चुका है। ऐसे में स्टूडेंट्स को ज्यादा इंतजार करवाना ठीक नहीं है। डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ। अमित श्रीवास्तव ने बताया कि स्टूडेंट्स आवेदन करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में उनसे आवेदन करवाया जा रहा है। केवल वेब रजिस्ट्रेशन नंबर वाला कॉलम खाली छोड़ने के लिए कहा जा रहा है। बाद में इसे पूरा करवा लिया जाएगा। वहीं सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ.अनिल यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी की ओर से जल्द वेब रजिस्ट्रेशन नंबर जारी कर दिया जाएगा।