कानपुर (ब्यूरो)। घर में रखे मिसयूज सामान (वेस्ट) के बदले अगर आप को नायाब तोहफा मिले तो क्या कहने, ट्रिपल आर स्कीम के तहत नगर निगम आप को यह ऑफर दे रहा है। गिफ्ट पैक में नायाब इसलिए भी है, कि उसमें रखे सभी सामान आप के दिए गए वेस्ट से ही तैयार किए गए है। अब ट्रिपल आर स्कीम के कलेक्शन सेंटर में पांच केजी प्लास्टिक, कपड़ा व अन्य वेस्ट सामान जमा करें और बदलें में मिलेगा एक कपड़े के थैले रखा गिफ्ट पैक।
वेस्ट से तैयार किए गिफ्ट पैक
पांच केजी वेस्ट के बदलने मिलने वाले गिफ्ट पैक में रखा सामान नायाब इसलिए भी है क्योंकि उसमें रखे सभी आइटम वेस्ट से तैयार किया गया है। प्याज के छिलके से बनीं पेंसिल, दफ्ती से बनाया गया स्पेशल पेन, वेस्ट पेपर व दफ्ती से बनाई गई डायरी, एक थैक्स यू का स्पेशल कार्ड और वेस्ट कपड़े बना थैला।
जो आपके यूज में न हो
मोतीझील के कारगिल पार्क के बाहर बने ट्रिपल आर कलेक्शन सेंटर में पिछले दो दिन से यह ऑफर चल रहा है। जिसमें घर में प्लास्टिक का ऐसा सामान जो आप के यूज में न हो या कपड़ें इसका वेट कम से कम पांच केजी होना चाहिए। कलेक्शन सेंटर में जाकर दे और बदले में गिफ्ट पैक पा सकते है।
कलेक्शन सेंटर से पाएं आर्गेनिक खाद
ट्रिपल आर के कलेक्शन सेंटर में आर्गेनिक खाद भी ले सकते है। हालांकि पांच केजी आर्गेनिक खाद के लिए आप को पचास रुपये पे भी करना होगा। नगर निगम के साथ दीक्षांत संस्थान ने इसके लिए एमओयू साइन किया गया। जो गीले कचड़े से आर्गेनिक खाद तैयार करता है। नगर निगम में सभी 6 जोन में 20 कलेक्शन सेंटर बनाए हैृ, इन कलेक्शन सेंटर में जाकर आप वेस्ट दे सकते है। इससे आप न केवल शहर को संवारने में मददगार बनेंगे बल्कि घर व बाहर दोनों जगहों पर स्वच्छ बनाने में सहयोगी भी बनेंगे।
योगदान के लिए नगरआयुक्त ने किया पुरस्कृत
ट्रिपल आर के संचालक व कानपुर निगम की समाजिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने गुरुवार को रेवमोती मॉल, रावतपुर में बनाए गए कलेक्शन सेंटर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य रिड्यूस, रियूज और रिसाइकल को प्रमोट कर एनवायरमेंट को साफ सुथरा और स्वस्थ रखने के लिए कानपुराइट्स को संवेदनशील बनाना है। नगर आयुक्त ने वहां मौजूद लोगों को कूड़ा निस्तारण की जानकारी दी। सेंटर में लोगों ने 30 से 35 केजी के कपड़े व किताबें जमा करार्ईं। नगर आयुक्त उनके योगदान के लिए अभिनन्दन करते हुए रिसाइक्लेबल पेन, पेंसिल, पेपरवेस्ट से बनी नोटबुक एवं जूट का थैला देते हुए पुरस्कृत किया गया।