कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के कॉरीडोर वन में 14 किलोमीटर के अंडरग्राउंड व एलीवेटेड हिस्से पर काम की रफ्तार अब ज्यादा तेज होगी। मंडे से बारादेवी से नौबस्ता तक के 5.42 किमी के एलीवेटेड सेक्शन पर भी निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बड़ा चौराहा में बनाई गई मेट्रो शॉफ्ट से तात्या नाम की दूसरी टीबीएम भी मंडे से लांच कर दी जाएगी। जिसके बाद तात्या भी टनल बनाने काम शुरू कर देगी। बतों दें एक टीबीएम नाना पहले ही लांच की जा चुकी है जो अब तक 100 मीटर करीब टनल बना चुकी है।
5 एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन
ट्रांसपोर्ट नगर के बाद बारादेवी से नौबस्ता तक बनने वाले एलिवेटेड मेट्रो सेक्शन की लंबाई लगभग 5.42 किमी है। इस सेक्शन के अंतर्गत बारादेवी, किदवई नगर, वसंत विहार, बौद्ध नगर और नौबस्ता मेट्रो स्टेशन बनेंगे। पहले कॉरिडोर का यह दूसरा एलिवेटेड सेक्शन होगा। आईआईटी से मोतीझील के बीच लगभग 9 किमी। के प्रायरिटी सेक्शन पर मेट्रो का संचालन चल रहा है।
समय पर करना है चालू
इस उपलब्धि पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा कि, कानपुर मेट्रो के कंस्ट्रक्शन की रफ्तार शुरुआत से ही उम्दा रही है। उत्तर प्रदेश मेट्रो के इंजीनियर दिन-रात इस प्रयास में लगे हुए हैं कि अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप काम को अच्छी गति के साथ आगे बढ़ाया जाए। प्रॉयरिटी सेक्शन पर यात्री सेवाओं को निर्धारित समय से पूर्व ही आरंभ करने के बाद हमारा लक्ष्य है कि पहले कॉरिडोर के शेष सभी भागों पर निर्माण कार्य समयपूर्वक संपन्न किए जाएं।